
अब पिक्चर साफ है::भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने जिला पंचायत सदस्य राजेश साहू को दी बधाई..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला पंचायत सीट क्रमांक 04 से भाजपा से बागी व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जिपं सदस्य का चुनाव जीते राजेश साहू से मिलकर भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि राजेश साहू जैसे युवा के जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होने के बाद क्षेत्र के विकास को और गति मिलेगी। उल्लेखनीय है कि राजेश साहू भाजपा के बड़े नेताओं में माने जाते हैं, वह श्रम आयोग के सदस्य भी रह चुके हैं। उल्लेखनीय यह भी है कि जिला पंचायत सदस्य का चुनाव पार्टी सिंबल से नहीं हुआ था। इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के बावजूद राजेश साहू को पार्टी से निष्कासित नहीं किया था। यही वजह है कि इसके बाद राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि राजेश साहू जिला पंचायत चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देंगे इसके बाद अब पिक्चर क्लियर है कि भाजपा के पास 07 जिला पंचायत सदस्य, गोंडवाना के पास दो और कांग्रेस के पास केवल एक जिला पंचायत सदस्य है। अतः अब भाजपा के पास पूर्ण बहुमत है और वह आसानी से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनाती नजर आ रही है।