
गजब::चुनाव जीतने का जश्न मना लिए..लेकिन जब सर्टिफिकेट मिला तो..फिर पहुंची पूर्व विधायक अम्बिका सिंहदेव…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले में हाल ही में संपन्न हुए पंचायती चुनाव में गजब का चुनाव रिजल्ट देखने को सामने आया है। दरअसल ग्रामीणों के मुताबिक बैकुंठपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत बस्ती में हुए पंच के चुनाव में वोटिंग के पश्चात हुई काउंटिंग में पीठासीन अधिकारी ने वार्ड क्रमांक 2 से पंच के लिए सर्वाधिक 42 मत प्राप्त करने वाली अनिता चेरवा को विजय घोषित किया। इसके बाद अनिता चेरवा और उसके समर्थकों ने जोरदार आतिशबाजी, मिठाई वितरण कर चुनाव जीतने का जश्न मनाया। ग्रामीणों के आरोप के मुताबिक लेकिन जब शनिवार को ग्राम पंचायत के सचिव विजय उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र बांटने पहुंचे, तो विजय होने का प्रमाण पत्र 40 वोट पाने वाल वाले जगत को दिया गया। इसके बाद ग्रामीण इसका विरोध करने लगे। शाम को पंच का चुनाव लड़ी अनीता के समर्थन में दो दर्जन से अधिक ग्रामीण जनपद पंचायत बैकुंठपुर पहुंचे। इसके बाद वहां पूर्व विधायक अंबिका सिंहदेव भी मौके पर आईं, जहां उन्होंने तहसीलदार और चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर डॉक्टर अमृता सिंह से बात की तो उन्होंने इस मामले का निराकरण सोमवार करने की बात कही।
पूर्व विधायक अंबिका सिंहदेव ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में काफी धांधली की बात सामने आई है। अनिता को न्याय दिलाने के लिए हम लड़ाई लड़ेंगे।