
पंचायती चुनाव में नही हुई गड़बड़ी..पंच का चुनाव जीतने वाली महिला को मिला प्रमाण पत्र..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला के बैकुंठपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत बस्ती में वार्ड क्रमांक 2 के लिए हुए पांच के चुनाव में जीतने वाली प्रत्याशी अनीता को ही विजयी होने का प्रमाण पत्र जारी किया गया है। दरअसल ग्राम पंचायत के सचिव बीते दिवस जब चुनाव परिणाम के पश्चात पंचों के निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र बांटने ग्राम पंचायत बस्ती पहुंचे तो उन्होंने पंच का चुनाव हारने वाले जगत सिंह को पंच/सरपंच के प्रथम सम्मिलन का कागज थमा दिया था, जबकि जगत सिंह पूर्व में सरपंच रहे हैं और पंच का चुनाव लड़े कर अनिता से हार चुके थे। इसके बाद यह बात फैल गई की ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 के चुनाव में गड़बड़ी हुई है और इसकी शिकायत लेकर बड़ी तादाद में ग्रामीण जनपद पंचायत पहुंचे थे। जहां पूर्व विधायक अंबिका सिंह ने पहुंचकर रिटर्निंग ऑफिसर से बात भी की थी। अंबिका सिंह की इस पहल के बाद मामले का पटाक्षेप हो गया है। जनपद पंचायत के सीईओ ए. पन्ना ने बताया कि 42 मत पाकर अनीता सिंह ही विजय हुई है और उन्हें जीतने का प्रमाण पत्र जारी किया गया है।
