♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

और “बरहा” शहीद हो गया …जल जंगल जमीन बचाने की मुहिम में …

शमशाद अहमद/-

रायगढ़ । जल जंगल जमीन की जुस्तजू में अब इंसानों के ज्ञापन में प्रशासन के कार्रवाईयों की अनदेखी करने लगे तो बीते दिवस कुछ ऐसा हुआ कि जंगल में रहने वाले जानवरों की ओर से बरहा जिसे जंगली सुअर भी कहा जाता है को जंगल के जानवरों की ओर से जिम्मेदारी दी गई ताकि वो जंगल बचाने के लिए विधिवत सरकारी जिम्मेदारों को ज्ञापन देकर अपनी बात रखे, और इसके लिए वह पहुंचा भी शालीनता और संयमितता से जिला मुख्यालय के अधिकारी के समक्ष अपनी बात रखने के लिए पर उसे क्या पता था कि दलालों और गुप्तचरों ने पहले से ही इसकी जानकारी लाल फीताशाहिओ को दे दी है।

इस बेचारे बरहा ने अपना पहला प्रयास जैसे ही वन अधिकारी के बंद दरवाजे को खोलने के लिए प्रयास किया वैसे ही वह पहले से फैलाए षड्यंत्रों की जाल में फंस गया। जिससे वह पहले घायल हुआ इस बहाने को देखकर लालफीताशाही खुश हो गई और घायलों को नहीं मिलने दिया जायेगा का षड्यंत्र रचित कर दी।
बेचारा “बरहा” घायल भी हो गया और लोगों को समझाने में भी सफल नहीं हो पाया की वो तो सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चल रहा था लेकिन लाल फीताशाही ने घेर कर उसे वापस जंगल में छोड़कर आने के बहाने निकली और इस संघर्ष में बेचारे बरहा का तो दम निकल गया और उसे काल के गाल में सामना पड़ गया।
बेचारे बरहा की पीएम रिपोर्ट और घटना की लिखापढ़ी से जुड़े दस्तावेज कहीं न कहीं धूल में समा जायेगी। पर सैल्यूट है उस बरहा को जो जंगल के जानवरों को बचाने के लिए शहीद हो गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close