
बड़ी खबर::जपं उपाध्यक्ष के लिए 4 प्रत्याशी..कांग्रेस व भाजपा से 2-2
अनूप बदरिया कोरिया जिला पंचायत बैकुंठपुर के अंतर्गत जनपद पंचायत बैकुंठपुर में इस बार का चुनाव बेहद रोमांचक हो रहा है अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के उदय सिंह ने 10 वोट पाकर मात्र एक वोट से जीत हासिल की अध्यक्ष पद के लिए कुल पांच प्रत्याशी मैदान में खड़े थे इसी प्रकार अब उपाध्यक्ष पद के लिए 4 प्रत्याशी मैदान में आ गए हैं। कांग्रेस से जहां गणेश राजवाड़े और राजू साहू है वहीं भारतीय जनता पार्टी से प्यारेलाल साहू और धर्मावती राजवाड़े ने नाम निर्देशन पत्र भरा है।