
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने किया नवनिर्वाचित महापौर एवं सभापति का इस्तकबाल …. सौजन्य भेंट कर दी इसके लिए मुबारकबाद …. रमजान और होली की …पढ़ें पूरी ख़बर
रायगढ़।
नवनिर्वाचित महापौर नगर पालिका निगम रायगढ़ जीवर्धन चौहन और नवनिर्वाचित सभापति डिग्री लाल साहू से ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के पदाधिकारी ने जाकर सौजन्य भेंट किया तथा जीत के मुबारकबाद के साथ उन्हें रमजान एवं होली की शुभकामनाएं दिया तथा आशा व्यक्त किया कि आप लोगों की सहभागिता से रायगढ़ एक विकास की नई गाथा लिखेंगे।
बिलासपुर संभाग अध्यक्ष शेख अतहर हुसैन, रायगढ़ जिला संरक्षक सलीम नियारिया , ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष वसीम खान ,सचिव वारिस खान,वरिष्ठ सलाहकार सदस्य शेख यावर हुसैन,मुहम्मद ताज,शब्बीर अहमद इस कार्यक्रम में शामिल रहे।