♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

शहीदी दिवस पर शहीद चौक स्थित शहीद भगत सिंह प्रतिमा स्थल पर इस तरह इन संगठनों ने अर्पित किया श्रद्धांजली ….किसान सभा, बैंकर्स क्लब रिटायर्ड और …. ..पढ़ें पूरी खबर 

 

रायगढ़.अमर क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह , सुखदेव, राजगुरु के बलिदान दिवस के अवसर पर बैंकर्स क्लब रिटायर्ड,रायगढ़ एवं छत्तीसगढ़ किसान सभा रायगढ़ के संयुक्त तत्वधान पर उरांव सामुदायिक भवन , मधुबन पारा में भगत सिंह की प्रासंगिकता विषयक एक गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

सर्वप्रथम भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया । गोष्ठी में सर्वश्री मदन पटेल, प्रमोद सराफ,शेख कलीमुल्लाह ,रविन्द्र चौबे,श्याम जायसवाल,नीलकंठ साहू ,लंबोदर साव,समय लाल यादव,नित्यानंद देवांगन, जावेद अली आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखें और कहा की भगत सिंह एवं अन्य सभी क्रांतिकारियों ने आजादी और समाज व्यवस्था के जिस स्वरूप के लिए बलिदानी दी थी उसे अभी प्राप्त करने हेतु संघर्ष करना है इसलिए आज भी भगत सिंह के विचार अत्यन्त प्रासंगिक है। उनके विचारों को आमजन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ संगोष्टी का समापन हुआ.

संगोष्ठी मे साथी समयलाल साथी शहाबुद्दीन साथी संजय ढोबले साथी सैय्यद असगर साबरी साथी हिदायत खान, साथी प्रमोद यादव आदि की उपस्थिति रही.तत्पश्चात संध्या 5.00 बजे शहीद चौंक स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर , क्रांतिकारी नारों के साथ श्रद्धांजलि दी गई । श्रद्धांजलि समारोह में उपस्थिति जन को जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा के सचिव वासुदेव शर्मा ने संबोधित किया ।

कार्यक्रम में बैंकर्स क्लब रिटायर्ड रायगढ़ के अध्यक्ष  दिनेश श्रीवास्तव, सचिव  देवतोष बिस्वास, संतोष नंदे, तापस राय, रविंद्र चौबे,  प्रमोद सराफ, छत्तीसगढ़ किसान सभा से मदन पटेल अपने संगठन के अन्य साथियों के साथ, पेंशनर संघ से महावीर अग्रवाल, जीवन बीमा संघ के श्याम जयसवाल तथा अन्य साथी उपस्थित रहे ।

बैंकर्स क्लब रिटायर्ड रायगढ़ ने इस अवसर पर शहीद भगत सिंह , सुखदेव,राजगुरु के जीवन विचार पर आधारित एक पर्चा का भी प्रकाशन किया जिससे सामान्य जन महान क्रांतिकारियों से परिचित हो सकें ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close