
पत्नी और बेटा 6 माह से लापता..परेशान पति ने पुलिस से लगाई गुहार
ललदास महन्त
कोरिया जिला के ग्राम नरसिंहपुर बहिमर डांड निवासी शकील उम्र 44 वर्ष ने कोरिया पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते हुए 6 माह से लापता उसकी पत्नी और पुत्र की खोजबीन की गुजारिश की है।
पीड़ित ने कोरिया सपा और आईजी को दिए पत्र में बताया कि प्रार्थी का निकाह जाति रीति-रिवाज के अनुसार वर्ष 2015 में ग्राम मझगवां थाना तह० बैकुण्ठपुर में श्रीमती अंजूम बानो के साथ सम्पन्न हुआ है. उभयपक्ष का एक पुत्र संतान अरशद जमील आयु-8 वर्ष है। प्रार्थी पारिवारिक परिस्थितियों के कारण नरसिंगपुर थाना तह० बैकुण्ठपुर के बहीमर डाड के पास सपरिवार निवास करता है तथा जीविकोपार्जन के सिलसिले में वर्ष 2022 से अम्बिकापुर से आ-जाकर परिवार के साथ अपना गुजर बसर कर रहा है, और कभी-कभी उसका रूकना भी अम्बिकापुर में हो जाता है।
दिनांक 21/09/2024 को प्रार्थी अम्बिकापुर से बहीमर डाड बैकुण्ठपुर आया तो उसकी पत्नी एवं बच्चे घर में नही मिले प्रार्थी आस-पास और ससुराल में उनकी तलाश किया किन्तु कुछ पता नहीं चला जिस पर प्रार्थी इसकी सूचना दिनांक 22/09/2024 को थाना बैकुण्ठपुर मे दिया, किन्तु अभी तक प्रार्थी की पत्नी एवं बच्चे का कोई पतासाजी नही चल सका है। प्रार्थी को यह जानकारी मिली है कि उसकी पत्नी एवं पुत्र मुम्बई महानगर में इंस्टाग्राम के जरिये किसी के बहकावें से पहुंच गये है जहां प्रार्थी के पुत्र के जीवन का खतरा हैं मोबाईल नंबर 9131614449 प्रार्थी की पत्नी के उपयोग का है, जो वह साथ ले गयी है। इसी प्रकार मोबाईल नंबर 9022174622 से मेरी पत्नी की निरंतर बात होने की जानकारी मिली है जो संदिग्ध है।