
सर्व मुस्लिम समाज का सम्मान समारोह सह कैरियर काउंसलिंग का आयोजन … नव निर्वाचित महापौर सभापति समेत पार्षदों का होगा सम्मान …कैरियर को लेकर ..
रायगढ़। सर्व मुस्लिम समाज रायगढ़ द्वारा नगर सरकार के नवनिर्वाचित महापौर, सभापति एवं पार्षदों का सम्मान समारोह सह कैरियर काउंसलिंग का आयोजन करने जा रही है। यह कार्यक्रम 16 अप्रैल 2025 दिन बुधवार को प्रातः 10:30 बजे को सामुदायिक भवन खर्राघाट बेलादुला रायगढ़ मे किया जाना सुनिश्चित किया गया है.
सम्मान समारोह पशचात 11.00 बजे स्वामी विवेकानंद नेशनल अवार्ड से सम्मानित बेस्ट स्पीकर व मोटीवेटर शिक्षाविद रामचंद्र शर्मा द्वारा तालीम और कैरियर काउंसलिंग के संबंध में उद्बोधन दिया जाएगा.
सर्व मुस्लिम समाज द्वारा विद्यार्थियों और कंपीटिशन की तैयारी कर रहे युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो कर कैरियर काउंसलिंग में शामिल होने का अनुरोध किया है।