♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती कोरिया जिले के प्रेमा बाग प्रांगण में धूमधाम से मनाई गई..

 

लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट

कोरिया/सर्व अंबेडकर मूल निवासी विचार मंच कोरिया के तत्वावधान में भारतीय संविधान के अमर शिल्पकार,नारी समाज के उध्दारक,भारत में तृतीय धम्म क्रांति के महानायक,बोधिसत्व, भारत रत्न,परम पूज्य बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के जयंती अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित हुए जिले के ग्राम पंचायत बुढ़ार में बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा का अनावरण करते हुए फूल माला आतिशबाजी के साथ शोभा यात्रा निकाली गई बाबा साहब अमर रहें, भारतीय संविधान जिंदाबाद नारों के गूंज के साथ जिला मुख्यालय बैकुंठपुर शहर से होते हुए रैली मंचिय कार्यक्रम बैकुंठपुर प्रेमा बाग में तब्दील हो गई।

प्रेमा बाग प्रांगण में सबसे पहले बाबा साहब के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन,माल्यार्पण पश्चात बुद्ध वंदना,त्रिशरण,पंचशील एवं भारतीय संविधान के प्रस्तावना पाठ का वाचन करते हुए मंच पर उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक बंधुओं का बैच लगाकर स्वागत उद्बोधन के साथ सम्मान किया गया।
तत्पश्चात मंच पर विराजमान मंचासीन अतिथियों,जनप्रतिनिधियों के द्वारा बाबा साहब के जयंती पर बतौर उद्बोधन सामाजिक संदेश दिए गए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे भैया लाल राजवाड़े,पूर्व कैबिनेट मंत्री,एवं बैकुंठपुर विधायक मोहित राम पैकरा,अध्यक्ष- जिला पंचायत कोरिया। गायत्री सिंह,अध्यक्ष- नगर पंचायत पटना। अशोक जयसवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बैकुंठपुर शैलेश शिवहरे,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बैकुंठपुर वंदना राजवाड़े, उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया। गीता राजवाड़े,जिला पंचायत सदस्य सुषमा कोराम,जिला पंचायत सदस्य स्नेह लता उदय,जिला पंचायत सदस्य संगीता राजवाड़े,पूर्व जिला पंचायत सदस्य सविता सोलंकी,पूर्व जनपद सदस्य पटना। कृष्ण बिहारी जायसवाल,मुख्तार अहमद,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पार्षद अनिल खटीक,रविंद्र सिंह, विश्वास भगत,डी एल भास्कर,डॉक्टर बी आर नायक,अमृतलाल टुंडे,राजेंद्र प्रसाद सोलंकी,दिलराज रवि,अशोक निराला,सुरेश एक्वा,गोरेलाल अहिरवार,रवि शंकर राजवाड़े, अधिवक्ता मलखान राजमन,रवि, जवाहरलाल राजवाड़े,बिमला सोनवानी,सुमन नायक,गंगा राजवाड़े, सावित्री सोनवानी,बाबूलाल रवि, रमेश कुमार रवि,दीपक तिर्की, धर्मजीत सोनवानी, राजेश कुजूर, लकेश्वर दास,राम नारायण साहू, संतोष मलिक,सूचना प्रसारण,एवं कार्यक्रम संचालक सदस्य- सर्व अंबेडकर- मूल निवासी विचार मंच कोरिया संजय कुर्रे,कृष्ण प्रजापति इत्यादि सैकड़ों के तादाद में माताएं बहने युवा पुरुष साथियों की उपस्थिति रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close