
ट्रेड यूनियन काउंसिल की बैठक सम्पन्न ….. मजदूर दिवस मनाये जाने का निर्णय….इन सभी संगठनों ने लिया हिस्सा …
रायगढ़ : ट्रेड यूनियन कौन्सिल रायगढ़ की बैठक जीवन बीमा सभा कक्ष मे आयोजित की गई. बैठक में समसामयिक मुद्दों पर चर्चा हुई साथ ही आगामी मई माह में मजदूर दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में विभिन्न बिरादराना संगठनों, सामाजिक संगठनों जिसमें दवा प्रतिनिधि संघ के साथी खगेश पटेल,प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष संजीव शेट्टी, एवं साथी रवि वर्मा, छ. ग. लघु वेतन चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष वेद प्रकाश अजगल्ले, साथी अखिलेश श्रीवास, साथी मेघनाथ यादव, साथी परमेश्वर राठौर, छ. ग. पेंशनधारी कल्याण संघ के अध्यक्ष के एल बरेठ एवं साथी एस सी बेहरा जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा के सचिव साथी वासुदेव शर्मा तथा साथी गणेश मिश्रा,ट्रेड यूनियन कौन्सिल रायगढ़ के उपाध्यक्ष साथी शेख कलीमुल्लाह, सचिव श्याम जायसवाल, कोषाध्यक्ष सुनील मेघमाला बिलासपुर डिवीज़न इन्शुरन्स एम्प्लाइज एसोसिएशन से प्रवीण तम्बोली, भोगी राम साव, ने अपनी उपस्थिती दर्ज की।
इस बैठक में मुख्यतः 01 मई अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस को शानदार रूप से मनाने के सन्दर्भ में चर्चा की गई। जिसमें ये निर्णय लिया गया की उस दिन समस्त कर्मचारी संगठन, सामाजिक संगठन के साथियों द्वारा रैली का आयोजन किया जायेगा जो शहर के मुख्य मार्गोँ से अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए सभा स्थल सत्ती गुड़ी पहुंचकर सभा में तब्दील हो जाएगी जहाँ विभिन्न संगठनों के नेतृत्व कारी साथी सभा को सम्बोधित करेंगे।
बैठक की अध्यक्षता शेख कलीमुल्लाह ने किया तथा बैठक मे उपस्थित साथियो का आभार प्रदर्शन श्याम जायसवाल ने किया.