♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

8 दुपहिया सहित चोर धराए..सिटी कोतवाली की बड़ी कार्रवाई..

अनूप बड़ेरिया

कोरिया जिला में लगातार चोरी हो रहे महंगे मोटरसाईकिल चोर गिरोह को श्रीमान पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे के मार्गदर्शन में थाना बैकुंठपुर के अपराध क्रमांक 130/25 धारा 303(1),331 (4) BNS तथा अपराध क्रमांक 131/25 धारा 303 (1), 331 (4) BNS तथा थाना पटना के अपराध क्रमांक 88/25 धारा 303 (2), एवं अपराध क्रमांक 89/25 धारा 303(2) के तहत प्रकरण कायम कर पता तलाश दौरान आरोपी भूपेंद्र सिंह पिता स्व. राजेंद्र सिंह उम्र-20 वर्ष निवासी नावापारा सूरजपुर तथा उसके अन्य नाबालिग विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक से कोरिया जिले के अलग अलग प्रकरण में महँगी मोटरसाईकल जिसमें 03 नग डयूक KTM, 01 नग R-15,02 नग स्कूटी, 01 नग सुपर स्प्लेंडर, तथा 01 नग बजाज पल्सर NS160 कुल 08 नग कुल कीमती 3 लाख 65 हज़ार रुपये को जप्त किया गया है, तथा आरोपी भूपेंद्र सिंह पिता स्व. राजेंद्र सिंह उम्र-20 वर्ष निवासी नावापारा सूरजपुर को दिनांक 20.04.25 के 13.25 बजे गिरफ्तार कर विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लेकर नयायिक रिमांड लिया गया है तथा प्रकरण के अन्य फरार आरोपीगणों का पता तलाश किया जा रहा है, कोरिया पुलिस की संयुक्त टीम में निरी. विनोद पासवान निरी. विपिन लकड़ा प्र.आर. 103 नवीन साहू, आर. भानु प्रताप सिंह, दिनेश उइके, विमल जायसवाल, सजल जायसवाल, अमरेशा ठाकुर, शिवम् सिन्हा, रामायण स्याम, संदीप साय, प्रदीप साहू का विशेष योगदान रहा, सम्पूर्ण कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे के कुशल मार्गदर्शन तथा अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल तथा SDOP राजेश साहू के निर्देशन में किया गया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close