
मिट्ठूमुड़ा दुर्गा चौक में स्थानीय निवासियों ने पहलगांव घटना में मारे गए नागरिकों को अर्पित किया श्रद्धांजली …और कहा
रायगढ़।
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए मिट्ठू मुड़ा दुर्गा चौक में स्थानीय निवासियों द्वारा कैंडल मार्च कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया है। लोगों में आतंकी हमले की वजह से मारे गए बेकसूर नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना है तो आतंकियों के खिलाफ गहरा आक्रोश व्याप्त है। जिन्होंने बेकसूर लोगों को मारा, हर कोई चाहता है कि हमलवारों को पकड़ा जाए और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
शनिवार को मिट्ठू मूड़ा क्षेत्र में दुर्गा चौक में स्थानीय लोगों के द्वारा हरि नारायण मिश्रा के नेतृत्व में मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। दुर्गा चौक और आस पास के महिला पुरुष बड़ी संख्या में पहुंच कर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। श्रद्धांजलि सभा कर स्थानीय लोगों ने भी भारत सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।