
गुड गवर्नेंस कोरिया::’सुशासन तिहार’::63 हजार मिले आवेदन..51 हजार से अधिक का हुआ निराकरण.. हॉस्पिटल जा कर भी लिए..कल से समाधान शिविर..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले में सुशासन तिहार पर लोगो को भारी लाभ मिल रहा है। उनकी समस्याओं व मांगो का त्वरित निराकरण हो रहा है।
इसी तारतम्य में जिला कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने प्रेसवार्ता में बताया कि पहले चरण 8-11 अप्रैल में समाधान पेटी, शिविर स्थल व ऑनलाइन आवेदन 63,543 प्राप्त हुए; इनमें से 51,494 आवेदनों का निराकरण 82 प्रतिशत से अधिक हो चुका है।
उन्होंने बताया कि मांग से सम्बंधित आवेदन 62 हजार 457 है, जिसमें से 50 हजार 845 आवेदनो का निराकरण अब तक किया जा चुका है। शिकायत से सम्बंधित आवेदनों की संख्या 1086 है, जिसमें से 649 आवेदनों का निराकरण किया गया है।
कलेक्टर ने बताया कि हमने समाधान आन व्हील्स, सुशासन संगवारी, सुशासन हेल्पलाइन और सुशासन गीत के माध्यम से भी दूरस्थ अंचल में रहने वाले लोगों को इस सुशासन तिहार में आवेदन करने पर जोर दिया।
इतना ही नही अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों से भी सुशासन संगवारी के माध्यम से भी आवेदन लिया गया।
जिला कलेक्टर ने कहा आवेदनों के निराकरण करने से कई हितग्राहियों, ग्रामीणों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से लाभ हुआ है। ग्रामीणों की जायज मांग पर त्वरित निर्णय लिया गया है वहीं ऐसे जो मांग जिला स्तर पर नहीं हो पाएगा, उसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित की जा रही है। कई ऐसे आवेदन भी प्राप्त हुए हैं जो न्यायलयीन प्रकरण है, सम्बंधित आवेदक को सम्पर्क कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराने का कार्य भी किया जा रहा है। सबसे ज्यादा मांग पंचायत ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, लोक सवास्थ्य यांत्रिकी, महिला एवं वाल विकास, शिक्षा, नगरीय प्रशासन, खाद्य, कृषि एवं पशु चिकित्सा विभाग से है। इन आवेदनों में प्रधानमंत्री आवास, सीमांकन, हैण्डपम्प, महतारी वंदन, आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र और विद्युत कनेक्शन, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन, किसान सम्मान निधि व बकरी पालन से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है।
समाधान शिविरों का तृतीय चरण 5 मई से 31 मई 2025 तक जिले में आयोजित होगा-
कुल 17 समाधान शिविर विभिन्न नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायत क्षेत्रों में लगाए जाएंगे।
पटना नगर पंचायत में 8 मई, शिवपुर चरचा में 15 मई और बैकुण्ठपुर में 22 मई को समाधान शिविर होगा।
इसी तरह जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के बंजारीडांड में 5 मई, 7 मई तोलगा, 9 मई पोड़ी, 14 मई छिंदिया, 16 मई टेंगनी, 19 मई फूलपुर, 21 मई मनसुख, 26 मई मोदीपारा, 28 मई बुढ़ार और 31 मई को जमगहना में आयोजित किया जाएगा।
वहीं सोनहत जनपद पंचायत क्षेत्र में 10 मई को कटगोडी. 17 मई को अकलासरई. 23 मई रामगढ और 30 मई को आयोजित होगा।
इन शिविर स्थलों के लिए नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। समाधान शिविर स्थलों पर पर्याप्त पानी व्यवस्था और गर्मी, लू को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहेंगे।
कलेक्टर ने कहा कि शिविरों का उद्देश्य है जनता को समयबद्ध एवं प्रभावी समस्या समाधान प्रदान करना। कल से शुरू हो रहे समाधान शिविर में कभी भी प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्रीगण, सांसद, विधायक व वरिष्ठ अधिकारी शिविरों में सम्मिलित हो सकते हैं और जनता से संवाद कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हमने लगातार सुशासन तिहार पर विभागीय अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं और सरकार की मंशानुरूप और पारदर्शिता के साथ प्राप्त आवेदनों का समाधान भी किया जा रहा है।
कई मीडिया समूहों द्वारा सुशासन तिहार में लाभार्थियों की सफलता की कहानी भी प्रसारित किए हैं, इससे प्रशासन और आम जनता के बीच और अधिक जुड़ने का अवसर मिला है।