मोदी की गारंटी का कमाल..नौकरी देने की बात कहने वाली सरकार बेरोजगारों के हितों की कर रही डकैती::-गुलाब कमरों
अनूप बड़ेरिया
भरतपुर-सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने कहा है कि छग में सरकार बनाने के लिए भाजपा ने मोदी की गारंटी नम्बर 04 में 2 साल में 1 लाख खाली पदों में भर्ती कर बेरोजगारों को नौकरी देने की बात कही थी। 1 लाख लोगों को नौकरी देने की बात करने वाली सरकार अब 10,463 स्कूलों का युक्तिकरण कर रही है।
गुलाब कमरों ने कहा कि ये कैसा सुशासन है कि स्कूल बंद होंगे और नौकरियों में कटौती होगी। जिससे बेरोजगारों का हक मारा जाएगा। पूर्व विधायक ने कहा कि विष्णु देव साय सरकार अपने किए वादों को निभा नही पा रही, यह सरकार हर मोर्चे पर फेल है।

ANUP BADERIYA
BAIKUNTHPUR KOREA C.G




