
विपक्ष की भूमिका में तटस्थ कांग्रेस …..जेलपारा प्रभावितों के व्यवस्थापन को लेकर ….जिला कांग्रेस कमेटी की जांच टीम ने संगठन की निगरानी समिति का किया गठन…
रायगढ.
जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बनी जांच टीम के निर्देशानुसार एक निगरानी समिति का गठन किया है जिसमे निगम नेता प्रतिपक्ष सलीम नियरिया के साथ पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयंत ठेठवार, यतीस गांधी आशीष शर्मा,राकेश पांडेय,अमृत काटजू,संदीप अग्रवाल,वसीम खान,रितेश वैद्य, अज्ञात मल्होत्रा,संतोष दास शामिल हैं।
कांग्रेस पार्टी द्वारा निगरानी समिति का गठन करना इस वक़्त इसलिए आवश्यक हो गया था क्योंकि पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने रायगढ़ आकर स्वयं प्रभावित व्यक्तियों से रूबरू होकर उनका दर्द सुना था व वे उक्त स्थल माँ विहार में भी गए थे जहां शासन ने उनका व्यवस्थपन कर पुनर्वास की व्यवस्था दी थी जो ऐसी थी कि जानवर भी नहीं रह सकते थे अतएव प्रभावित लोगों के हितों की रक्षा करने और उन्हें न्याय दिलाने में निगरानी समिति व्यवस्थापित लोगों की मदद के लिए जिला कांग्रेस रायगढ़ द्वारा गठित की गई है इस समिति का उद्देश्य शासन द्वारा बस्ती उजाड़ने के कारण उत्पन्न हुई समस्याओं का समाधान करने के लिए काम करना है