
कोरिया जिले में 46.95 करोड़ की लागत से बनने वाले सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र अनुमति देने की मांग.. जनहित में पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने सचिव, लोक निर्माण विभाग को लिखा पत्र ..
अनूप बड़ेरिया
मनेन्द्रगढ़, दिनांक 28 जुलाई 2025।
भरतपुर-सोनहत क्षेत्र क्रमांक 01 के पूर्व विधायक एवं आदिवासी विकास प्राधिकरण के राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सदस्य गुलाब कमरो ने कोरिया जिले के ग्राम रामगढ़ से ग्राम कोटाडोल तक प्रस्तावित 27.20 कि.मी. लम्बी सड़क के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की है।
श्री कमरो ने इस विषय में छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण विभाग के सचिव को पत्र प्रेषित कर आग्रह किया है कि द्वितीय अनुपूरक वर्ष 2022-23 में स्वीकृत इस निर्माण कार्य के लिए रु. 46.95 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति दिनांक 22 सितंबर 2023 को जारी की जा चुकी है। अब केवल शासकीय मितव्ययता के अंतर्गत वित्त विभाग की अनुमति अपेक्षित है।
उन्होंने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि यह मार्ग क्षेत्रीय जनता की जीवन रेखा है और इसके निर्माण से ग्राम रामगढ़, कोटाडोल सहित आसपास के अनेक गांवों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।
पूर्व विधायक कमरो ने शासन से आग्रह किया है कि जनहित को सर्वोपरि मानते हुए इस मार्ग निर्माण हेतु अनुमति शीघ्र प्रदान की जाए, ताकि कार्य प्रारंभ कर समय पर पूर्ण किया जा सके।