
मोदी जी की 123वी “मन की बात” बैकुंठपुर के संस्कृति भवन में सुना गया…
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/रविवार को कोरिया जिले के मुख्यालय में स्थित सांस्कृतिक भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मासिक रेडियो की 123वी ‘मन की बात’ का प्रसारण बड़े हर्ष और उत्साह के साथ सुना गया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में आम नागरिक, जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भाजपा जिला संगठन के आह्वान पर कोरिया जिले के सभी मंडलों में “मन की बात ” सुनने के लिए भाजपा कार्यकर्ता एवं आम नागरिकगण उपस्थित हुए । उसी तारतम्य में बैकुंठपुर मंडल में भी उक्त कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान सभी ने प्रधानमंत्री के विचारों को गंभीरता से सुना और उनके संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे ने ‘मन की बात’ को राष्ट्र निर्माण में प्रेरक बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम समाज को जोड़ने और जागरूक करने का सशक्त माध्यम बन चुका है । प्रधानमंत्री ने जहां एक ओर विभिन्न समूहों द्वारा सामाजिक उत्थान के लिए चलाए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया वहीं दूसरी ओर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने पर्यावरण सुधार के लिए किए जा रहे व्यक्तिगत एवं सामूहिक कार्यों की प्रशंसा की किस प्रकार एक पेढ़ मां के नाम “कार्यक्रम पूरे देश में मिशन का रूप ले चुका है ।आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से युवाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.जिससे यह स्पष्ट हुआ कि ‘मन की बात’ आज की पीढ़ी के लिए भी मार्गदर्शक बन रही है। उक्त कार्यक्रम के पश्चात वरिष्ठ गीता प्रसाद नेमा ने उपस्थित सभी लोगों को कम से कम एक पेड़ लगाने एवं उसके संरक्षण करने की शपथ दिलाई ।इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री पंकज गुप्ता,पतंजलि से पंडित अनिल शर्मा,जिला मंत्री भाजपा शारदा गुप्ता,शहर के वरिष्ठ सुरेंद्र चक्रधारी,ब्रिजेन्द्र जायसवाल, , रमाकांत शुक्ला,गंगा गुप्ता,आशीष शुक्ला,पार्षद ममता गोयन,मनोज सोनी,गौ रक्षा वाहिनी के अध्यक्ष अनुराग दुबे,छोटू सिंह,मंजय तिवारी,विशाल गुप्ता,घनश्याम साहू, प्रवीण गुप्ता,बबलू सिंह,दिनेश जायसवाल,अभय दुबे,अर्चना गुप्ता, लक्ष्मी सिंह,मनीषा जायसवाल,मुकेश सोनी,हीरालाल,माया सोनवानी,एवं सैकड़ों की संख्या में बहनों सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।