♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कुछ इस तरह से मजदूर नेता शाहनवाज ने श्रमिकों के बीच मनाया गणतंत्र दिवस ….. बच्चे भी चहक उठे ……और क्या कहा पढ़े पूरी खबर

इंटक अध्यक्ष शाहनवाज खान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्रों में मजदूरों के साथ किया रोहण किया

 

रायगढ़। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मजदूर नेता शाहनवाज खान ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में श्रमिकों के साथ मिलकर गणपर्व धूमधाम से मनाया। इस दौरान भारी संख्या में महिला, पुरूष एवं बच्चे उपस्थित थे। ध्वजा रोहण पश्चात बच्चों में मिठाई का वितरण किया गया।

 


जिले के इंटक अध्यक्ष शाहनवाज खान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्रों में ध्वजा रोहण किया। सर्वप्रथम शाहनवाज का काफिला पुसौर के ग्राम लारा में स्थित एनटीपीसी यूनियन ऑफिस पहुंचा जहां सैकड़ो की तादाद में मजदूर पहले से ही उपस्थित थे। उनके आगमन पर मजदूरों ने उनका भव्य स्वागत करते हुए पुष्प गुच्छ भेट किया गया। जहां शाहनवाज ने राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराया और उसके बाद सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया। इसके बाद इंटक नेता अपने साथियों एवं पदाधिकारियों के साथ अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में पहुंचकर ध्वजा रोहण किया जिसमें पूंजीपथरा में कई औद्योगिक श्रमिकों के साथ झंडा फहरा कर गणपर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों में मिष्ठान वितरण किया गया।

शाहनवाज खान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस देश के हर नागरिक के लिए बड़े ही गर्व और हर्ष का पर्व है और सभी श्रमिकों को मिलकर देश के ढाचे को मजबूत बनाते हुए आपसी संगठन के साथ मिलकर कार्य करना है और किसी भी परेशानी में सभी श्रमिक भाई आपस में एक दूसरे के लिए खड़े रहे, तत्पर रहें और किसी भी अन्याय या शोषण के खिलाफ डट कर सामना करें। ऐसी सभी स्थितियों में इंटक संगठन व उसके पदाधिकारी सदैव आपके लिए तत्पर रहते हैं और आगे भी रहेंगे। सभी ने एक साथ मिलकर भारत माता की जय और श्रमिक एकता जिंदाबाद का नारा बुलंद किया। इस दौरान शाहनवाज खान के साथ मुख्य रूप से सुखबिर सिंह, बलविंदर सिंह, राजा ज्ञानी, सुंदर गुप्ता, अरूण चौहान, फिरोज खान, नोगेन्द्र चौहान, हर्ष भट्ट, सुभांक बनिक, सुभाष साहनी, आशीष भगत, अतिश सिंह ठाकुर, वास्तव, तिलक, नरेन्द्र चौहान, परवेज, सुदामा, राम, दिनेश, पंकज आदि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close