
मनेंद्रगढ़ नवोदय विद्यालय पर श्रेय की राजनीति, मंत्री जी बंद करें झूठा दावा : गुलाब कमरों..
अनूप बड़ेरिया
मनेंद्रगढ़ में नवोदय विद्यालय की स्वीकृति को लेकर जिले की राजनीति गरमा गई है। पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री एवं मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मंत्री जी इस स्वीकृति का झूठा श्रेय लेकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि भारत सरकार की नीति के अनुसार नए जिले के गठन पर नवोदय विद्यालय की स्वीकृति स्वतः मिलती है।
गुलाब कमरों ने कहा, “मैं स्वयं पूर्व में इस संबंध में भारत सरकार से मांग कर चुका हूं। लेकिन मंत्री जी इसे अपनी उपलब्धि बताकर जनता को भ्रमित करने में लगे हैं। अगर मंत्री जी का बस चलता तो शायद इस विद्यालय को भी रतनपुर ले जाते। जनता अब जागरूक हो चुकी है और झूठे श्रेय की राजनीति को नकार देगी।”
पूर्व विधायक ने साफ किया कि किसी भी नए जिले में नवोदय विद्यालय खोलना भारत सरकार की नीति का हिस्सा है और इसके लिए स्थानीय स्तर पर मंत्री जी द्वारा विशेष प्रयास किए जाने का दावा तथ्यहीन है। उन्होंने कहा कि शिक्षा जैसे अहम विषय पर इस तरह की बयानबाज़ी दुर्भाग्यपूर्ण है।
गुलाब कमरों ने आगे कहा कि सरकार और प्रशासन को चाहिए कि इस विद्यालय के निर्माण में पूरी पारदर्शिता रखें और इसे समयबद्ध तरीके से पूरा कर छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराएं।
पूर्व विधायक के इस बयान के बाद जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। अब देखना यह होगा कि मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल इस पर क्या जवाब देते हैं।