
नवनिर्मित गेज नदी पुलिया का हाल बेहाल..पुलिया में भरा पानी..गड्ढा..
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में कुछ दिन पहले बनकर तैयार गेज नदी का नवनिर्मित पुलिया का हाल यह है कि बारिश का पानी पुलिया के ऊपर रुक रहा है और इसके कारण पुल के पास नवनिर्मित सड़क पर गड्ढे हो गए हैं आम जनता हो रहे हैं परेशान l कभी भी हो सकती है दुर्घटना l करोड़ों रुपए की लागत से बने उक्त पुलिया की स्थिति ऐसी है मानो सालों पुराना पुलिया हो l सेतु निगम के द्वारा निर्मित उक्त पुलिया की गुणवत्ता पहली ही बारिश में खुलकर सामने आ गई है l इस पूरे निर्माण कार्य में जिम्मेदार निर्माण एजेंसी और तकनीकी अधिकारियों के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही की मांग की जा रही है l