
पूर्व विधायक ने कहा दीदी झूठ बोलना बंद कीजिए..जनता सब देख रही है..PMGSY सड़क स्वीकृति पर श्रेय की राजनीति, पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने रखे तथ्य..
अनूप बड़ेरिया
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के अंतर्गत भरतपुर–सोनहत विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से स्वीकृत सड़कों को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।
क्षेत्र की वर्तमान विधायक रेणुका सिंह द्वारा सोशल मीडिया में जारी बयान में इन सड़कों की प्रशासकीय स्वीकृति का श्रेय स्वयं लिया जा रहा है। इसको लेकर अब पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने तथ्यों के साथ अपना पक्ष सामने रखा है।
पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने स्पष्ट रूप से कहा कि इन सड़कों का प्रस्ताव और इसके लिए किए गए प्रयास पूर्व कांग्रेस सरकार में क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत जी की अनुशंसा से हुआ, उन्होंने कहा कि विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेने के बजाय जनता के सामने सच्चाई रखना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत की अनुशंसा और निरंतर प्रयासों के कारण ये सड़क परियोजनाएं प्रस्तावित और स्वीकृत हुईं।
गुलाब कमरों के अनुसार,
PMGSY/4 योजना के तहत कोरिया जिले में सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत की अनुशंसा से कुल 52 सड़कों का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसमें से 27 सड़कों को लगभग 147 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई।
इसी तरह मनेन्द्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर (MCB) जिले में PMGSY के अंतर्गत सांसद महोदया द्वारा 70 सड़कों के प्रस्ताव भेजे गए थे, जिनमें से 56 सड़कों को लगभग 236 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली।
इसके अतिरिक्त PM जनमन योजना के तहत MCB जिले में भी सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत की अनुशंसा और प्रयासों से 55 सड़कों को लगभग 179 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई।
पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने कहा कि इन सभी स्वीकृतियों की प्रक्रिया पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय प्रारंभ हुई थी और सांसद महोदया की सक्रिय भूमिका रही है।
वर्तमान में प्रशासकीय प्रक्रिया पूर्ण होने पर स्वयं श्रेय लेने का प्रयास किया जा रहा है, जो वास्तविकता से परे है।
उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है और सच्चाई को समझती है। दीदी झूठ बोलना बंद करिए, झूठी वाहवाही लेकर जनता को गुमराह करने की राजनीति बंद होनी चाहिए।
पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि वे विकास कार्यों के विरोध में नहीं हैं, बल्कि सच्चे प्रयासों और वास्तविक योगदान को सामने लाने के पक्षधर हैं, ताकि जनता के साथ किसी भी प्रकार का भ्रम न फैले।दीदी झूठ बोलना बंद करो




