
बिजली की दरों में वृद्धि..कांग्रेस का हाई वोल्टेज घेराव..जंगी प्रदर्शन..
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/आज जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में भाजपा सरकार के द्वारा चौथी बार बिजली की दरो में की गई बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ बिजली विभाग कार्यालय का कांग्रेस पार्टी के द्वारा घेराव किया गया कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग की। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि भाजपा की साय सरकार ने मात्र डेढ़ वर्ष के भीतर चौथी बार बिजली दरों में बढ़ोतरी कर आमजन,किसान और व्यापारी वर्ग पर आर्थिक बोझ डाल दिया हैl घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट,गैस_ घरेलू (वाणिज्यक) उपभोक्ताओं के लिए 25 पैसे प्रति यूनिट,और सबसे अधिक कृषि पंपों पर 50 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई हैl
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल ने कहा कि किसानो की चिंता विशेष रूप से जताई गई है कि जिस देश की अर्थव्यवस्था खेती पर टिकी हो,वहां पंपों की बिजली दरों में 50 पैसे की वृद्धि भुखमरी के कगार पर खड़े किसान को पूरी तरह तोड़ देगीl खाद,बीज,डीजल,पहले से ही महंगे हैं,ऊपर से बिजली दर बड़ाकर साय सरकार किसानों की रीड ही तोड़ रही हैl बिजली की बड़ी हुई दरों को तत्काल वापस लेने,किसानों को राहत देने,स्मार्ट व प्रीपेड मीटर की अनिवार्यता समाप्त करने,अघोषित कटौती पर रोक लगाने,तथा निरंतर एवं सुचारु विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की गई हैl बिजली विभाग घेराव के पश्चात महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया।
बिजली विभाग घेराव के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष नजीर अजहर,पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वेदांती तिवारी,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुख्तार अहमद,शैलेंद्र सिंह,बृजवासी तिवारी,प्रवीण भट्टाचार्य,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय सिंह,नगर पालिका उपाध्यक्ष आशीष यादव लल्ला,कांग्रेसी नेता गणेश राजवाड़े,जिला पंचायत सदस्य सुरेश सिंह,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कृष्णा राजवाड़े,भूपेंद्र यादव,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लाल मुनी यादव,नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह,जनपद अध्यक्ष उदय सिंह,रामाधार टोप्पो,वसीम खान,जनपद सदस्य राजू साहू,बिहारी लाल राजवाड़े,विकास श्रीवास्तव,सोहेल अहमद,हेमसागर यादव,आशीष डबरे,राजू गुप्ता,अर्पित गुप्ता,विपुल शुक्ला,विकास श्रीवास्तव,धीरज सिंह,सतनारायण मोदी,राकेश जायसवाल,अनिल जायसवाल,अविनाश पाठक,रवि शंकर राजवाड़े,संगीता राजवाड़े, पार्षद ललिता सिंह,चांदनी सोनी, सनज्योति मरकाम,रकीबा बेगम,सांसद प्रतिनिधि संतोष गोयन, विजय चक्रधारी,राम साए सोरी,दिनेश यादव,मोनू माझी,आसू कुजूर,काकू सरदार, विनोद शर्मा,सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र तिवारी,रियाजुद्दीन,अनिल सिंह, विक्रांत सिंह,असद खान,सोहेल खान, सुजीत सोनी,सोहन स्वामी,बनवारी राजवाड़े,रामायण सिंह,अमित दुबे,स्वतंत्र महोबिया,हीरालाल साहू,सहित भारी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।