
गंगाश्री होटल के मालिक आस्तिक शुक्ला उर्फ ( लड्डू ) का केक काटकर धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया..
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/जिला मुख्यालय बैकुंठपुर गंगा श्री होटल में आज गंगा श्री होटल के मालिक एवं लोकप्रिय मिलनसार व्यक्ति आस्तिक शुक्ला उर्फ ( लड्डू ) का गंगा श्री होटल में केक काटकर धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया, जन्मदिन के अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष उदय सिंह,जनपद सदस्य राजू साहू,पत्रकार अमरजीत सिंह,पत्रकार लाल दास महंत, आशुतोष शर्मा,सुहेल अंसारी,सहित अनेक लोग उपस्थित रहे l