
आरोप::फर्जी दस्तावेज बना कर चुनाव जीती सरपंच को हटाने की..भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने की मांग..
अनूप बड़ेरिया
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कोरिया जिलाध्यक्ष हितेश प्रताप सिंह ने SDM बैकुंठपुर को पत्र लिख कर हितेश प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत सलका में दुर्गा पति विजय बरगाह फर्जी तरीके से गोद जाति का दस्तावेज बनाकर सरपंच का चुनाव लड़कर निर्वाचित हुई है, जो विधि विरुद्ध है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने बताया कि श्रीमती दुर्गा अपने आप को गोंड अजजा जाति का बताती हैं, जबकि उसके पिता बाबूलाल पनिका जाति के थे, जिनका देहांत हो चुका है। दुर्गा के पति विजय बारगाह जाति के हैं। जो गोंड आदिवासी जनजाति में नहीं आता है।
हितेश प्रताप सिंह ने बताया कि श्रीमती दुर्गा फर्जी आज जाति प्रमाण पत्र बनवाकर ग्राम सलका में सरपंच नियुक्त हुई है। जबकि ग्राम पंचायत सलका का आदिवासी सरपंच आरक्षित है।
हितेश प्रताप सिंह ने एसडीएम बैकुंठपुर से साल का सरपंच की जाति की जांच कर सरपंच पद से बर्खास्त करने की मांग की है।