♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कटगोड़ी मे पहली बार अंतिम सोमवार को उमड़ा जनसैलाब, शिव तांडव के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम बना आकर्षण का विषय…

 

लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट

कोरिया/सावन के आखरी सोमवार पर कटगोड़ी क्षेत्र में चारो तरफ हर हर महादेव की गूंज देखी गई,कटगोड़ी के मंदिर में सनातन गौरव मंच के सदस्यों सहित भारी संख्या में ग्रामीण कांवर यात्रा में शामिल हुए और भोलेनाथ का अभिषेक कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की । कटगोड़ी के कार्यक्रम में बाबा मानस परिवार एवं सनातन गौरव मंच के संयोजक मानोज साहू की अहम भूमिका देखी गई। वही क्षेत्र के लोगो ने मिल कर जल चढ़ाया भोग भंडारे का वितरण भी किया गया । इसी दौरान पुजा करा रहे महाराज ने बताया कि सावन का आखिरी सोमवार बेहद खास होता है. क्योंकि पहला सोमवार धर्म के लिए, दूसरा सोमवार धन के लिए,तीसरा सोमवार कर्म और मोह के लिए और आखिरी सोमवार मोक्ष के लिए होता है.आज के आखिरी सोमवार की पूजा करने से भक्तों के जीवन के सभी दुख कष्ट नष्ट हो जाते हैं. आज भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों पर अपार कृपा बरसाते हैं, जिससे भक्तों के जीवन के सभी रुके हुए काम भी पूरे होते हैं.आम लोगों के लिए यह आखिरी सोमवार है,

कटगोड़ी चौक रहा घण्टे भर जाम

कांवर यात्रा के दौरान भीड़ इतनी ज्यादा उमड़ गई कि कटगोड़ी चौक लगभग घण्टे भर जाम रहा सड़क के दोनों साइड वाहनों की लंबी कतारें लग गई,कटगोड़ी चौक के पास ही शिव तांडव की प्रस्तुति दी गई जिसमें पूरे कटगोड़ी ग्राम के लोग झूम उठे, और पूरे कार्यक्रम को खूब सराहा, क्षेत्र में पहली बार किसी कार्यक्रम में इतनी भीड़ उमड़ी थी कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में लगातार चर्चा होती रही, कार्यक्रम में सनातन गौरव मंच के मनोज साहू,रुद्र साहू राजू साहू, दीपक जयसवाल,भीम राजवाड़े मण्डल अध्यक्ष राजा राम राजवाड़े रमेश तिवारी सुरेश राजवाड़े जय प्रकाश राजवाड़े,समय लाल कमलवंशी,दिलीप राजवाड़े,चिराग तिवारी मानस परिवार समिति से राजेश्वर बाबा साहू,निलेश साहू, विकास साहू,अशोक साहू,दिनेश साहू, किशन साहू,संतोष यादव हिमांशु गुप्ता सहित मानस परिवार के अन्य लोग शामिल रहे।

स्थानीय जनप्रतिनिधी भी हुए शामिल
कटगोड़ी कांवर यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा, जिला पंचायत सदस्य शिव कुमारी जनपद अध्यक्ष आशा सोनपाकर जनपद सदस्य कमलकांत,अलेश्वरी गौतम सोनिया राजवाड़े,सहित कई जनपद सदस्य शामिल रहे।

9 अगस्त को समापन होगा सावन मास
4 अगस्त को सावन का अंतिम और चौथा सोमवार रहा. इसी के साथ सावन का पावन महीना अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. 9 अगस्त को रक्षाबंधन के साथ ही श्रावण मास का समापन होगा और भाद्रपद मास का आरंभ हो जाएगा.


चौथा व अंतिम सावन सोमवार 4 अगस्त 2025 पूजा का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 20 मिनट से 5 बजकर 20 मिनट तक रहा इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, ब्रह्म योग और इंद्र योग का संयोग रहा जो इसे अत्यंत शुभ बनाता है. इन सभी योगों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया।

पंडितों ने बताए था जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग अनुसार शिवलिंग पर जल चढ़ाने का शुभ समय ब्रह्म मुहूर्त प्रातः 04:20 से 05:02 रहा वहीं अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 12:54 तक रहा। राहुकाल में भी शिव जी की पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन अमृत काल शाम 05:47 मिनट से लेकर शाम 07:34 मिनट तक रहा

कटगोड़ी में भव्य शिव तांडव की प्रस्तुति
कटगोड़ी क्षेत्र का आयोजन काफी भव्य रहा यहां पर शिव तांडव सहित कई मनमोहक प्रस्तुतियां भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से दी गई, कार्यक्रम में कटगोड़ी सहित आसपास के क्षेत्र के लोग उमड़ पड़े।

सिद्धेश्वर महादेव में प्रतिवर्ष निकलेगी कांवर यात्रा-मनोज

सनातन गौरव मंच के संयोजक मनोज साहू ने कहा कि अब प्रतिवर्ष सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में कांवर यात्रा निकाली जाएगी लोक कल्याण के उद्देश्य से भगवान से सभी के सुखमय जीवन की कामना की जाएगी,सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में सुनील मनिकपुरी की शानदार भक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी गई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close