
MLA भैयालाल राजवाडे ने दी 10 बेड ICU और कीमोथैरेपी की सौगात… जिला हॉस्पिटल में हुआ शुभारंभ.. आँख के ऑपरेशन के दिए 1 लाख..
अनूप बड़ेरिया
आज जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर की स्वास्थ्य सेवाओं में और विस्तार के साथ जिले व आस पास के तटवर्ती जिलों के लोगो के लिए नई सौगात के रूप में 10 बेड ICU और कीमोथेरेपी कक्ष का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक भैयालाल राजवाड़े ने जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा, नपा अध्यक्ष श्रीमती नविता शिवहरे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाडे, CMHO प्रशान्त सिंह व सिविल सर्जन आयुष जायसवाल की उपस्थिति में किया।

इस दौरान विधायक भैयालाल राजवाडे ने कहा कि बैकुंठपुर जिला हॉस्पिटल में 10 बेड का ICU और कीमोथेरेपी कक्ष के शुरुआत इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा का विस्तार है । यहाँजिले भर के मरीजों के लिए जीवनरक्षक सिद्ध होगा। ये पहल स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक सशक्त कदम है।
इसके साथ ही विधायक भैयालाल राजवाडे ने केनापारा निवासी मंगल शाय जी के पुत्र के आंख के आपरेशन के लिए मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से 1 लाख का चेक प्रदान किए।





