Live वीडियो चोरी का:: नही थम रहा..जिला चिकित्सालय में मरीजो के मोबाईल व अन्य सामानों की चोरी का सिलसिला..कड़ी सुरक्षा के बाद भी..
अनूप बड़ेरिया
जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में भर्ती मरीजों के मोबाईल, पैसे व अन्य सामानों की चोरी का सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा है। ताजा मामले में 11 अगस्त की देर रात्रि मरीज ननकी राजवाडे ग्राम बोडार सोनहत अपनी मां फूलमती के साथ बेड पर सो रही थी, तभी एक अज्ञात महिला अपनी गोद मे बच्चे को लेकर आती है और इधर-उधर देखने के बाद महिला के सिरहाने में रखे मोबाइल को चोरी कर निकल जाती है। सारी वारदात हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी में साफ दिख रही है। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस अब मोबाइल व आरोपी की तलाश कर रही है। प्रथम दृष्टया आरोपी महिला हॉस्पिटल में ही भर्ती मरीज या किसी की परिजन लग रही है।
जिला चिकित्सालय में लगभग रोजाना ही मरीजो के मोबाइल, पैसे चोरी की घटना सामने आती है। सुरक्षा प्रहरी होने के बाद भी इस तरह की घटना होना चिंताजनक है। ज्यादातर इसके शिकार गांव से आए गरीब मरीज ही होते हैं। बताया जाता है कि हॉस्पिटल में मरीजो के उपचार, उनको सस्ती दवाई, ब्लड आदि दिलाने के नाम पर कई दलाल भी हॉस्पिटल में सुबह से शाम सक्रिय रहते हैं वह भी अपने नशे की लत के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। पूर्व में पुलिस ने ऐसे ही एक दलाल चोर को पकड़ा भी था। हॉस्पिटल प्रशासन की मुस्तैदी के बाद भी चोरी की लगातार वारदात हो रही है, इस नए सिरे से सुरक्षा व्यवस्था की प्लानिंग हॉस्पिटल मैनेजमेंट व पुलिस प्रशासन को करनी होगी।




