
*योग दिवस पर लायनेस मिडटाउन द्वारा विविध कार्यक्रम सम्पन्न* *अध्यक्ष सरिता रतेरिया के नेतृत्व में क्लब के सदस्यों ने मनाया योग दिवस,फ़ोटो और वीडियो प्रतियोगिता का भी आयोजन*
रायगढ़:-* जिले की अग्रणी समाजसेवी संस्था लायनेस क्लब मिडटाउन रायगढ़ द्वारा विश्व योग दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।क्लब की अनुभवी और ऊर्जावान अध्यक्ष सरिता रतेरिया के नेतृत्व और मार्गदर्शन में सभी सदस्यों द्वारा योग का प्रशिक्षण किया गया साथ ही सभी के लिये फ़ोटो और वीडियो प्रतिगोगिता भी रखी गई थी,जिसमे सभी सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
क्लब की अध्यक्ष सरिता रतेरिया ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पूरे विश्व मे 21 जून को मनाए जाने वाले योग दिवस के अवसर पर योग के प्रति लोगो के मन मे जागरूकता और योग के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से क्लब द्वारा भी एक प्रतीकात्मक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्लब के अधिकाधिक सदस्यों ने भाग लिया और उनके द्वारा किये गए योग की फ़ोटो और वीडियो क्लब को प्रेषित किया गया।
श्रीमती रतेरिया ने योग पर अपने विचार रखते हुए कहा कि स्वस्थ तन,स्वस्थ मन और उत्तम विचार के लिए योग अनिवार्य है।सभी लोगो को अपने व्यस्ततम दिनचर्या में कम से कम 1 घन्टा योग के लिए आरक्षित रख नियमित रूप से योग करना चाहिए।आज की भागम भाग जिंदगी और मानसिक तनाव को देखते हुए स्वास्थ तथा शरीर के सभी अंगों के सुचारू संचालन हेतु योग एक अमृत के समान कार्य करता है।क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में वीडियो में श्रीमती लता अग्रवाल प्रथम,श्रीमती चरणजीत सिंह दृतीय तथा फ़ोटो प्रतियोगिता में श्रीमती सुरेंदर कौर प्रथम तथा प्रियंका अग्रवाल दृतीय रही।