
देवरहा बाबा सेवा समिति की मटकी फोड़ प्रतियोगिता में सुंदरपुर ने मारी बाजी..जीता 11 हजार का ईनाम..
अनूप बड़ेरिया
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवरहा बाबा सेवा समिति के तत्वाधान में भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन प्रेमाबाग मंदिर प्रांगण में किया गया। जिसमें की क्षेत्र के युवाओं की बहुत सारी टीमों ने प्रतिभागी के रूप में हिस्सा लिया जिसमें पुरुष वर्ग की प्रथम मटकी 11000 हजार रुपए की सुंदरपुर टीम के द्वारा फोड़ी गई। द्वितीय 7100 रुपए की भी मटकी सुंदरपुर टीम ने हासिल किया तथा तृतीय मटकी 5100 रुपए की डूमरखोली भाड़ी की टीम के द्वारा फोड़ा गया। बालिका वर्ग की प्रथम मटकी 5100 रुपए की मटकी उमझर की होनहार बालिकाओं द्वारा फोड़ कर जीत हासिल की तथा बालक वर्ग की प्रथम मटकी 5100 रुपए की केनापारा की टीम फोड़ कर इनाम प्राप्त किया। द्वितीय मटकी का पुरस्कार जूनापारा की टीम ने प्राप्त किया।

3100रूपये तृतीय मटकी 2100 रुपए की मटकी फोड़कर केनापारा के बालकों ने अपने नाम किया। छोटे-छोटे सैकड़ो गोविंदा के द्वारा सैकड़ो मटकी फोड़ी गई समिति के द्वारा सभी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

देवरहा बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष श्री शैलेश शिवहरे जी द्वारा सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए भगवान परमब्रह्म जगतगुरु श्री कृष्ण जी की जन्म उत्सव कृष्ण जन्माष्टमी की सभी प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किए।





