♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

तेज बारिश भी नही डगमगा सकी गोंगपा के कदम..जनहित की गम्भीर समस्याओं को लेकर निकाली रैली..ज्ञापन..

अनूप बड़ेरिया

आज तेज बारिश के बावजूद भी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने कई गम्भीर समस्याओं को लेकर विशालकाय रैली निकाल कर कोरिया जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने साफ शब्दों में कहा है कि यदि इन समस्याओं का निराकरण जल्द नहीं किया गया तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी उग्र आंदोलन करेगी l

जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में आज गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) जिला कोरिया ने जिले में किसानों, आदिवासियों,महिलाओं और ग्रामीण जनता से जुड़ी गंभीर समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। पार्टी ने ज्ञापन में स्पष्ट किया कि क्षेत्र की जनता वर्षों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित है और प्रशासन द्वारा ठोस कदम न उठाए जाने से असंतोष बढ़ रहा है। ज्ञापन में दर्ज कई मुद्दों को तत्काल हल करने की मांग की गई है,साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं होती तो पार्टी आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।

किसानों की समस्याएँ बनी बड़ी चिंता

ज्ञापन में सबसे अधिक जोर किसानों की परेशानियों पर दिया गया। पार्टी ने कहा कि जिले के कई ग्राम पंचायतों में सहकारी बैंक शाखा नहीं होने से किसान समय पर ऋण व अन्य सुविधाओं से वंचित हैं। इसके चलते उन्हें निजी साहूकारों पर निर्भर रहना पड़ता है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नई शाखाएँ खोलने की मांग की गई। धान खरीदी केंद्रों को बंद करने पर भी पार्टी ने आपत्ति जताई और कहा कि खरीदी केंद्र बंद होने से किसानों को अपनी उपज बेचने में भारी दिक्कत हो रही है। पार्टी ने मांग की कि सभी बंद धान खरीदी केंद्रों को तुरंत शुरू किया जाए और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपज बेचने की सुविधा दी जाए।

भूमि और पट्टा वितरण की मांग

ज्ञापन में कहा गया कि जिले में कई किसान वर्षों से राजस्व भूमि या वन भूमि पर खेती कर रहे हैं,लेकिन अभी तक उन्हें कानूनी अधिकार यानी पट्टा नहीं मिला है। अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी अधिनियम 2006-07 और संशोधित अधिनियम 2012 के तहत पात्र किसानों को पट्टा दिए जाने की प्रक्रिया तेज करने की आवश्यकता बताई गई। साथ ही यह भी मांग की गई कि जिन किसानों की जमीन अन्य लोगों के नाम पर दर्ज है,उसे सुधारकर वास्तविक किसानों के नाम पर दर्ज किया जाए। पार्टी ने यह भी कहा कि यदि भूमि संबंधी समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो किसान आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार की मांग

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति पर कड़ी नाराजगी जताई। ज्ञापन में कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति बेहद दयनीय है। मरीजों को इलाज के लिए दूर दराज शहरों का रुख करना पड़ता है। पार्टी ने मांग की कि बैकुंठपुर,पटना और पोड़ी-बचरा के अस्पतालों को 10 बिस्तरों से बढ़ाकर 100 बिस्तरों का किया जाए और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ।

शिक्षा और छात्रावासों की बदहाली

ज्ञापन में आदिवासी छात्रों के लिए संचालित आश्रम शालाओं और छात्रावासों की बदहाल स्थिति का भी मुद्दा उठाया गया। पार्टी ने कहा कि छात्रावासों में साफ-सफाई,भोजन और सुरक्षा की स्थिति बेहद खराब है। बच्चियों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंताएँ हैं। प्रशासन से मांग की गई कि इन छात्रावासों की मरम्मत कराई जाए और पर्याप्त स्टाफ की नियुक्ति हो।

महिलाओं और युवाओं की समस्याएँ

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने महिलाओं और युवाओं की समस्याओं को भी गंभीरता से उठाया। ज्ञापन में कहा गया कि महिलाओं के लिए स्वरोजगार योजनाओं का विस्तार किया जाए ताकि उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सके। युवाओं के लिए रोजगार मूलक प्रशिक्षण शिविर लगाने और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन की व्यवस्था करने की भी मांग की गई।

सड़क,बिजली और पेयजल की समस्या

पार्टी ने कहा कि जिले के कई गाँव आज भी सड़क,बिजली और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। ग्राम पंचायतों में अधूरे भवन और अपूर्ण योजनाओं की जांच कर उन्हें पूरा कराने की आवश्यकता है।

पार्टी की चेतावनी – करेंगे आंदोलन

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने ज्ञापन के अंत में साफ शब्दों में कहा कि यदि इन समस्याओं का निराकरण जल्द नहीं किया गया तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी उग्र आंदोलन करेगी। इसमें गांव-गांव जनजागरण से लेकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन तक शामिल होगा।

गणतंत्र पार्टी ने किसानों,आदिवासियों और ग्रामीण जनता की समस्याओं को लेकर 30 से अधिक बिंदुओं में विस्तृत ज्ञापन सौंपा है। पार्टी की मांगों में बैंक शाखा खोलने,धान खरीदी केंद्र चालू करने, पट्टा वितरण,स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार,शिक्षा व छात्रावास सुधार, महिलाओं-युवाओं के लिए योजनाएँ और अधूरे विकास कार्यों को पूरा करने जैसी महत्वपूर्ण बातें शामिल हैं।

धरना प्रदर्शन के दौरान ल श्याम सिंह मरकाम राष्ट्रीय महासचिव, संतोष चंद्राकर राष्ट्रीय महामंत्री, डॉक्टर एल.एस.उदय राष्ट्रीय महामंत्री, इंजीनियर संजय सिंह कमरो प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़,कुलदीप प्रजापति कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष,डी. एल. भास्कर प्रदेश महासचिव,निलेश पांडे प्रदेश महामंत्री,राजा गीतकार सिंह, संभागीय महामंत्री सरगुजा,राजाराम जांता जिला अध्यक्ष कोरिया, स्नेहलता उदय जिला पंचायत सदस्य, सुषमा कोराम जिला पंचायत सदस्य, गोरेलाल कोराम जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा,जवाहरलाल यादव जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग,सुनील सिंह आयम जिला अध्यक्ष छात्र संगठन, धर्मेंद्र सिंह खुरसेंगा जिला उपाध्यक्ष, किशन टोप्पो जिला महामंत्री,गोपाल सिंह कमरो संरक्षक किसान मोर्चा, रामगोपाल सिंह मरकाम जिला कोषाध्यक्ष,संजय कुर्रे जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी,शिवकुमार यादव आईटीसेल प्रभारी,महन्त सिंह मरकाम जिला मीडिया प्रभारी, रामप्यारे सिंह जिला महामंत्री,फिरोज खान जिला उपाध्यक्ष,गौरी शंकर विश्वकर्मा,जिला सहसचिव,रमेश सिंह टेकाम कार्यवाहक जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा,किरण सिंह पोया महिला मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य,दिलबसिया सिंह ओईके महिला मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य,सुंदर सिंह पोया जिला कार्यकारिणी सदस्य,राकेश पाल जिला कार्यकारिणी सदस्य, शिवपाल मरावी जिला कार्यकारिणी सदस्य, कुमान सिंह जिला कार्यकारिणी सदस्य,तेज प्रताप सिंह मरकाम बैकुंठपुर ब्लॉक अध्यक्ष, शर्मिला सिंह आयम,ब्लॉक उपाध्यक्ष महिला मोर्चा बैकुंठपुर,होमचंद पैकरा पटना ब्लॉक अध्यक्ष,संजय प्रताप सिंह सोनहत ब्लॉक अध्यक्ष,ज्योति पेंदो पोड़ी-बचरा ब्लॉक अध्यक्ष, जनार्दन गुप्ता सोनहत ब्लॉक सचिव, एहसानुल हक सोनहत ब्लॉक मीडिया प्रभारी, गोरेलाल कोराम पटना ब्लॉक उपाध्यक्ष,पुंकेश नाथ प्रजापति पटना ब्लॉक उपाध्यक्ष,सहित हजारों की भीड़ शामिल रहे l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close