
भ्रष्टाचार करने के लिए निर्माण की इतनी हड़बड़ी की निजी भूमि में आंगनबाड़ी भवन का शुरू कर दिया निर्माण..एजेंसी से बिना पैसे आए नियम विरुद्ध 1.85 हजार 15 वें वित्त से खर्च भी…
अनूप बड़ेरिया
ग्राम पंचायतों के कई सचिवों के भ्रष्टाचार करने के किस्से कोई नए नही होते। ताजा मामले में जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम पंचायत पोंडी के तात्कालिन सचिव को पैसों के भ्रष्टाचार की इतनी हड़बड़ी थी कि निजी भूमि जिसमे विवाद था उस पर ग्राम पंचायत पोंडी के नाईपारा मोहल्ले में स्वीकृत नवीन आँगन बॉडी केंद्र का निर्माण मनरेगा योजना एवं महिला बाल विकास के तहत कराने लगा। इतना ही नही भवन युक्त निर्माण कार्य छत स्तर तक पहुँच चुका था जिसमे जमीनी विवाद होने के कारण भवन निर्माण कार्य मे रोक लग गई। एजेन्सी से पैसा नही मिलने के बावजूद सचिव द्वारा नियम विरुद्ध ल 15वां वित्त राशि का दुरुपयोग ग्राम पंचायत के द्वारा कर लगभग एक लाख पचासी हजार रुपये आहरण कर लिया गया। जबकि निर्माण कार्य हेतु जारी शासन के आदेश में ऐसा कोई उल्लेख नही था। आज की स्थिति में उक्त भवन को ग्राम पंचायत द्वारा मशीन लगाकर तोड़ दिया गया है और वहां पर पड़ने वाले आँगन बॉडी के छोटे बच्चे किराये के कच्चे मकान में पढ़ने को विवश हैं।
इस सम्बंध में वर्तमान पंचायत सचिव भानू ने बताया कि आर आई और पटवारी की गलती की वजह से यह निर्माण निजी भूमि में हो गया था। एसडीएम न्यायालय के आदेश के बाद उक्त निर्माणाधीन भवन को तोड़ा गया। पूर्व सचिव द्वारा 15 वें वित्त इस भवन के लिए राशि आहरण करना नियम विरुद्ध है।



ANUP BADERIYA
BAIKUNTHPUR KOREA C.G