♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कोरिया जिला बनने के 27 साल बाद SP कार्यालय के नए भवन का हुआ भूमिपूजन.. MLA और कलेक्टर की पहल..2.41 करोड़ की लागत से 3 मंजिला हाईटेक भवन..लोकार्पण पर  आएंगे CM..

अनूप बड़ेरिया

छग राज्य के रजत जयंती वर्ष और कोरिया जिला बनने के 27 वर्षों बाद आज गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आज पुलिस विभाग को नई सौगात मिली है। आज नवीन SP ऑफिस का भूमिपूजन हुआ। इस अवसर पर स्थानीय विधायक भैयालाल राजवाड़े, जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी, एसपी रवि कुर्रे उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विधायक भैयालाल राजवाडे ने कहा कि ऐसे जिला कलेक्टर हो तो जिले के विकास को कोई नही रोक सकता। उनकी पहल पर आज SP ऑफिस के लिए यह भूमि आबंटित हुई है। उन्होंने कलेक्टर की तारीफ करते हुए कहा कि काश आप इस जिले में पहले आयीं होती तो आज जिले का नक्शा ही कुछ और होता। उन्होंने कहा कि 16 माह बाद जब यह भवन कम्प्लीट होगा तो इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री के हाथों होगा यह मेरा वादा है।

जिला कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कहा कि शहर के बीचोबीच SP ऑफिस होने से आमजन को परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि विधायक भैयालाल राजवाड़े के प्रयास से नालन्दा परिसर भी कोरिया जिले में स्वीकृत हुआ है जल्द ही उसके लिए भी भूमि आबंटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जिस विभागों के भवन नही हैं उनके लिए भी जमीन आबंटित की जाएगी।

कोरिया पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे ने कहा कि स्थानीय विधायक और जिला कलेक्टर की पहल से आज यह सौगात पुलिस परिवार को मिली है। उन्होंने कहा कि 2.41 करोड़ की लागत से यह हाईटेक व सुसज्जित भवन 16 माह की अवधि में तैयार होगा। ओझा कंस्ट्रक्शन को इसका काम मिला है। शहर के बीच मे होने से लोगो को काफी सुविधा होगी।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित ट्रैफिक मैन डॉ. महेश मिश्रा ने किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा, उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े, भाजपा नेता कृष्ण बिहारी जायसवाल, डीएफओ, जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम उमेश पटेल, एसीपी पकंज पटेल, डीएसपी मधुकर, डीएसपी राजेश साहू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close