♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

*आम नागरिकों की समस्याओं के निराकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं- कलेक्टर*

रायगढ़, 8 सितम्बर 2025/ जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने जनदर्शन व विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिले में जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का समयबद्ध और संतोषजनक निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान जनदर्शन के प्रकरणों के गुणवत्ताहीन निराकरण पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि दूर-दराज से लोग अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद लेकर आते हैं, ऐसे में उनके आवेदनों का निराकरण विभाग प्रमुख स्वयं सुनिश्चित करें। जिन आवेदनों के निराकरण में एक से अधिक कार्यालयों की भूमिका है, उन आवेदनों का निराकरण आपसी समन्वय स्थापित कर किया जाए। आवेदक को संतोषजनक परिणाम मिले, यह सुनिश्चित करें।

*राजस्व एवं अतिक्रमण प्रकरणों पर सख्त चेतावनी*
राजस्व से जुड़े प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने तहसीलदारों को निर्देश दिए कि जहां अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी हो चुके हैं, वहां तत्काल विधिवत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने अधीनस्थ अमलों को सक्रिय करने और राजस्व प्रकरणों का शीघ्र एवं पारदर्शी निराकरण सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने कहा कि जहां भी रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है, वहां जांच कर जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए। कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या के समाधान के लिए भटके नहीं। प्रत्येक आवेदन का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित हो।

*पीएम आवास और विकास कार्यों की समीक्षा*
बैठक में पीएम आवास योजना के अधूरे निर्माण और लंबित किस्तों पर कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी पुसौर को जमकर फटकार लगाई। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि यदि लापरवाही पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में स्वीकृत विकास कार्यों की शीघ्र प्रशासकीय स्वीकृति भेजने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि विकास कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूरे होने चाहिए।

*कलेक्टर ने आगामी धान खरीदी की तैयारियों की भी समीक्षा की*
कलेक्टर ने आगामी धान खरीदी की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यदि किसी समिति में फड़, रास्ता, लोडिंग-अनलोडिंग और भंडारण से जुड़ी समस्या हो, तो पहले से ही उसका समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी समितियों में आर्द्रता मापी यंत्र और इलेक्ट्रॉनिक काटा की अनिवार्य व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही फार्मर रजिस्ट्री और नवीन उपार्जन केंद्रों की तैयारी शीघ्र सुनिश्चित करने कहा। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री अक्षय डोसी, अपर कलेक्टर श्री रवि राही, डॉ. प्रियंका वर्मा, श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो सहित सभी एसडीएम और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close