
NH में गिरे आधा दर्जन से अधिक पेड़..घण्टों जाम..ग्रामीणों की मशक्कत
अनूप बड़ेरिया
आज कोरिया जिला मुख्यालय और उसके आस पास शाम लगभग 5 बजे से मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवाओं और बिजली चमकने की जोरदार आवाज से लोगो मे दहशत का माहौल बन गया। इतना ही नही घण्टों बिजली भी गुल रही।
तेज आंधी तूफान की वजह से एन एच के बैकुंठपुर पटना मार्ग शुक्ला पेट्रोल के समीप आधा दर्जन भर से ज्यादा पेड़ सड़क के बीचों बीच गिर गए। जिससे घण्टों जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि बाय पास की वजह से लोगो को ज्यादा परेशानी का सामना नही करना पड़ा। इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में आकर पेड़ो को काटकर हटाया। जिसके बाद आवागमन सुचारू रूप से चालू हुआ।
वीडियो::-