
सांसद प्रतिनिधि विकास श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य मंत्री से जिला हॉस्पिटल में सर्जन, एमडी, एमआरआई मशीन सहित अनेक मांग…
कोरिया जिला चिकित्सालय के सांसद प्रतिनिधि व जिला कांग्रेस के जिला संयुक्त महामंत्री विकास श्रीवास्तव ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मिलकर कई मांग जिला चिकित्सालय के लिए रखी हैं। विकास श्रीवास्तव ने अपने मांग पत्र में लिखा कि जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर इस क्षेत्र का एक रियासतकालीन महत्वपूर्ण चिकित्सालय है जो इस सुदूर आदिवासी अंचल में स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्व रखता है चिकित्सालय के आसपास के लगभग 150-200 किलोमीटर तक के लोग स्वास्थ्य सुविधाएँ प्राप्त करते है, लेकिन विगत दिनों से इस चिकित्सालय की स्वास्थ्य व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से कार्यरत नहीं है। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में सर्जन की नियुक्ति नहीं की गई है जिस कारण ज्यादातर मरीजों को रेफर कर दिया जाता है। कंचनपुर जिला चिकित्सालय में जो निर्माण कार्य चालू जो चालू था उक्त निर्माण कार्य को पूर्ण कराकर जल्द से जल्द चिकित्सालय सुचारू रूप प्रारंभ कराने का कष्ट करें । श्री श्रीवास्तव ने मांग की जिला चिकित्सालय में एक भी गेस्ट्रो इन्ट्रोलॉजिस्ट विशेषज्ञ पदस्थ नहीं है। जिला चिकित्सालय में एम०डी० मेडीसिन विशेषज्ञ नहीं है। जिला चिकित्सालय में एम०आर०आई मशीन की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की जाने की भी मांग की है।




