
पनिका समाज की समीक्षा बैठक सम्पन्न..आगामी कार्यक्रम की बनी रूपरेखा..
लालदास महन्त कल्ला की रिपोर्ट
भारतीय पनिका समात जिला इकाई कोरिया की आवश्यक समीक्षा बैठक 7 सितम्बर मन्नत मैरिज गार्डन खांडा में रामधन देवांगन के आतिथ्य में समपन्न हुई। बैठक कि अध्यक्षता राजाराम जाता जिला अध्यक्ष के द्वारा की गई। बैठक का संचालन संजय कुमार के द्वारा किया गया। बैठक में जिला अध्यक्ष के द्वारा अपने कार्यकाल की जानकारी देते हुए कारी देते हुए आयामी कार्य योजना का प्रस्ताव रखा गया जिसमें 20 सितम्बर 2025 को सहीद दयालसक परिकारी का सहादत दिवस ग्राम विसुनपुर में कार्यक्रम कराने एवं -भन्न रूप के जिला, ब्लाक, इकाई समितियों का सपत समारोह का आयोजन किया जाना सामिन में बैठक में भारी संख्या में साक, जिला, इकाई, के बाधिकारी एवं सदस्यगण, महिला समिती सरीत उपस्थित रहे। रिपोटोबा को ध्वनी मनों से समर्थन कर्म।
कार्यक्रम में उपठित स्टे, सदस्यो का नाम-ग्रो रामधन देवागत, सम्मामीय अध्यक्ष सरगुजा, राजाराम जांता तिला अध्यक्ष उमाशंकर युवा जिला अध्यक्ष) कदरोगा प्रमाद ब्लाक अध्यक्ष पटना,किरन कुमार ब्लाक अध्यक्,दियका कुमार ब्लाक अध्यक्ष वैकपुर एवं मायाराम खाडे,, विजेन्द्र सोनवानी,बाबूलाल गोया, दिनेश कावरा, उमेश कुमार,टाकेश्वर बहोल,राधेश्याम, मनराश्वन, छत्रपाल, सहित अनेक लोग उपस्थित रहै।




