
नाली निर्माण में घोटाले के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन,तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन..
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/नगर पंचायत पटना के वार्ड क्रमांक 2 इमली चौक से सती मंदिर तक हो रहे नाली निर्माण कार्य में भारी अनियमितताओं और घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग को लेकर गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नगर प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पटना तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और दोषी ठेकेदार के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की मांग की।

कांग्रेस के बैनर तले आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में क्षेत्रीय नागरिकों की समस्याओं को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि नाली निर्माण कार्य में गुणवत्ता मानकों की घोर अनदेखी की जा रही है। निर्माण में प्रयुक्त सामग्री निम्न स्तर की है और कार्य प्रारंभ होने के कुछ ही दिनों में उसका स्वरूप बिगड़ने लगा है। इससे साफ प्रतीत होता है कि निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार हुआ है।
ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि पूर्व में भी घटिया निर्माण की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई थी,लेकिन उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे भ्रष्ट ठेकेदारों और अधिकारियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह सिर्फ एक वार्ड की समस्या नहीं है, बल्कि पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में इसी तरह के भ्रष्ट और गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, जिनकी जांच होनी चाहिए।
विरोध प्रदर्शन के दौरान तहसीलदार को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि दोषी ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके।
इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सांसद प्रतिनिधि दीपक खत्री ने कहा कि यह मामला आम जनता के हित से जुड़ा है और कांग्रेस किसी भी कीमत पर जनविरोधी कार्यों को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शामिल सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष विजय सिंह,नगर पंचायत पटना में नेता प्रतिपक्ष अधिवक्ता वसीम खान,पार्षद परेश सिंह,सौरभ सिंह,कुंवर साय,युवा कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सागर शर्मा,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुजीत सोनी,अनवर आलम,अमन देवांगन,रंजीत चाफेकर,एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष फरोग सिद्दीकी,नरेश यादव, विनोद यादव,जावेद खान और दिवाकर सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।




