♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

*शासकीय भूमि पर रसूखदार ने बनाया निजी गोदाम , तहसीलदार के आदेश के बाद ग्रामीण पत्रकार को धमकी । शिकायत थाने में दर्ज…*

सारंगढ़-बिलाईगढ़। ग्राम पंचायत गोबरसिंहा में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा। ग्रामीण पत्रकार अजय साहू की शिकायत पर तहसीलदार ने मौका मुआयना कर अवैध कब्ज़ा हटाने का आदेश दिया, लेकिन तहसीलदार के जाते ही हालात और ज्यादा बिगड़ गए। इसी मामले में अजय कुमार साहू ने थाना बरमकेला में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कब्जाधारी लक्ष्मी नारायण पटेल ने तहसीलदार की कार्यवाही के बाद उन्हें अभद्र भाषा में गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीण पत्रकार को कलम उठाना, दबंगों को इतना नागवार गुजरा कि खुलेआम अशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाली। मामला ग्राम गोबरसिंह का है। शिकायतकर्ता अजय कुमार साहू ने बताया कि गांव के रसूखदार लोगों द्वारा शासकीय भूमि की अवैध खरीदी बिक्री और कब्जे का शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर तहसीलदार सहित राजस्व विभाग की टीम ने 17 सितंबर को मौका जांच किया तो करने में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा की पुष्टि होने पर कब्जाधारी लक्ष्मीनारायण पटेल को दो दिन के भीतर भूमि खाली करने का आदेश दिया था। लेकिन तहसीलदार के इस आदेश के बाद माहौल और बिगड़ गया। दबंग मानसिकता वाले लोग कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं हैं।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक लक्ष्मीनारायण पटेल ने शासकीय भूमि पर गोदाम और शासकीय दुग्ध सहकारी समिति का निर्माण कर रखा है। यह जमीन सार्वजनिक उपयोग के लिए आरक्षित थी, लेकिन उस पर व्यक्तिगत हित साधते हुए निर्माण किया गया है। इस कब्जे से न केवल सरकारी नियमों का उल्लंघन हुआ है, बल्कि ग्राम पंचायत के विकास और ग्रामीणों की सुविधाओं पर भी असर पड़ा है।

शिकायतकर्ता अजय साहू आरोप है कि जांच में आए राजस्व विभाग के अधिकारियों की टीम के जाते ही बौखलाए अवैध कब्जाधारी लक्ष्मीनारायण पटेल ने ग्रामीणों के सामने ही शिकायतकर्ता को अभद्र भाषा में गलियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी है। यदि मौके पर ग्रामवासी, पटवारी और कोटवार मौजूद नहीं होते तो आरोपी उन पर शारीरिक हमला कर सकता था। साहू ने आशंका जताई है कि आरोपी भविष्य में भी उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close