गजब के विधायक डॉ. विनय…स्कूली बच्चों की समस्याओं को सुन…भोर में 6 बजे जा पहुंचे बच्चों से मिलने बस स्टॉप..स्कूली बच्चों के लिए अब निरंतर चालू रहेगी 2 बस… बच्चों के मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं…

अनूप बड़ेरिया
स्कूली बच्चों की समस्याओं की जानकारी मिलते ही कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने बुधवार को आने-जाने वाले स्कूली बच्चों के लिए दो स्कूली बसों का निरंतर आवागमन चालू करवा दिया है।

स्कूली बच्चों की बस संबंधी समस्या की जानकारी मिलने के बाद विधायक डॉ. विनय जायसवाल बुधवार की भोर 6 बजे ही हल्दीबाड़ी बस स्टॉप जा पहुँचे व बस की समस्या के निराकरण के लिए स्कूल में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं के तकलीफों को देखते हुए आरटीओ से स्वतः बात कर एक औऱ स्कूल बस सेवा चालू करवाने की मांग की।

विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने कहा कि बसों की सेवा सुचारू रूप से चले इसके लिए किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा की दोबारा इस तरह स्कूली बच्चों के साथ उपेक्षित की शिकायत प्राप्त हुई तो किसी भी हालत में बर्दाश्त नही की जाएगा।