♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

*नवरात्रि पर माँ बंजारी का भव्य गीत विमोचित “पार्वती की रूप मैया माँ बंजारी” गीत ने समेटा भक्तिरस*

रायगढ़/ नवरात्रि महोत्सव के पावन अवसर पर माँ बंजारी धाम, तराईमाल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर “पार्वती की रूप मैया माँ बंजारी” नामक नवरात्रि भजन का विमोचन सांसद माननीय राधेश्याम राठिया के करकमलों से संपन्न हुआ।

गीत का विमोचन माँ बंजारी धाम तराईमाल में ग्रामवासियों, कलाकारों एवं भक्तों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। सांसद राधे श्याम राठिया ने सबसे पहले यूट्यूब चैनल “Maa Banjari Dham” का शुभारंभ किया और क्यूआर कोड स्कैन कर गीत का विमोचन किया। गीत के रिलीज़ होते ही सैकड़ों लोगों ने इसे यूट्यूब पर देखा, जिससे कार्यक्रम स्थल भक्तिरस और उल्लास से गूंज उठा।

इस भजन में स्वर दिए हैं लोकगायक दीपक आचार्य, संजू चौहान एवं गीतिका वैष्णव ने। गीत के रचनाकार संतोष शर्मा हैं, जबकि निर्देशन एवं कोरियोग्राफी विपिन गुप्ता द्वारा की गई है। कैमरा संचालन गौतम सिदार और रोशन मालाकार ने किया। प्रमुख कलाकारों में विपिन गुप्ता एवं सौम्या पटेल रहे, वहीं सहयोगी कलाकारों में ज्योति, रजनी, चाँदनी, रुहेना, तरुण, तुषार, सूरज और अनिल ने अपनी प्रस्तुति दी।

गीत का निर्माण पीतरू मालाकार एवं श्याम मालाकार के संयोजन में हुआ। इस अवसर पर माँ बंजारी धाम, तराईमाल का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम के अंत में स्व. अंकुर गौटिया जी की स्मृति में एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम दौरान रंगवल्लभ मालाकार,तरुणीसेन मालाकार,घनश्याम मालाकार,राम श्याम डनसेना,ख़िरसागर मालाकार,सुनील मालाकार,बिहारी बलेचा,महाराज उग्रसेन शर्मा,आंनद एवं समस्त माँ बंजारी मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close