
“*अंत्योदय योजना” के अध्ययन मे लक्ष्मी पटेल को मिली पीएचडी की उपाधि”*
रायगढ़/संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा से सम्बद्ध
नवीन शासकीय महाविद्यालय कांसाबेल, जिला जशपुर मे कार्यरत अतिथि सहायक प्राध्यापक लक्ष्मी पटेल को समाजकार्य विषय मे शोधकार्य के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। इससे महाविद्यालय के प्राचार्य एम. जी. खाखा, समस्त सहायक प्राध्यापक एवं सभी संकाय के विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि भारती विश्वविद्यालय दुर्ग के समाजकार्य विभाग के प्रोफेसर डॉ. निशा गोस्वामी जी के निर्देशन मे शोध शीर्षक ” निर्धनता उन्मूलन मे समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम की भूमिका( विकासखंड घरघोड़ा के अंत्योदय परिवारों के विशेष सन्दर्भ में) पर शोधकार्य के लिए भारती विश्वविद्यालय दुर्ग ने लक्ष्मी पटेल को पीएचडी की उपाधि प्रदान की।
लक्ष्मी पटेल भेंगारी, रायगढ़, छत्तीसगढ़ का मूल निवासी है। बीते 8 वर्षों से विभिन्न शासकीय महाविद्यालयों में अतिथि सहायक प्राध्यापक के पद पर सेवा दें रहे है।
उन्होंने बताया कि पीएचडी उपाधि प्राप्त करने के सफर में मेरे माता श्रीमती ललिता पटेल पिता केशव पटेल, भैया अनूप पटेल (शिक्षक) हेमंत पटेल(रेलवे विभाग),टिकेश्वर पटेल (शिक्षक), के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन , पत्नी, परिवार के सभी सदस्यो, मेरे मित्रो एवं भारती विश्वविद्यालय दुर्ग के मेरी शोध निर्देशक डॉ निशा गोस्वामी, पीएचडी सेल प्रमुख डॉ प्रतिभा कुरूप, कुलपति डॉ बी. एन. तिवारी इन सभी का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन रहा।




