♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मनेंद्रगढ़ में संचालित पीडब्ल्यूडी, सहित अन्य जिला कार्यालयों को बैकुंठपुर में प्रारंभ करने का प्रस्ताव पर सहमति

जिला पंचायत कोरिया की सामान्य सभा की बैठक आज सभाकक्ष में अध्यक्ष श्री मोहित राम पैकरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक की शुरुआत में विभागीय अधिकारियों ने पिछली बैठक में उठाए गए विषयों पर हुई कार्यवाही से सदन को अवगत कराया। इसके उपरांत सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं व जनहित के मुद्दे रखे, जिन पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

अध्यक्ष श्री पैकरा ने आंगनबाड़ी केंद्रों के महत्व पर बल देते हुए कहा कि यहां छोटे बच्चों की शिक्षा, पोषण और सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है। अतः सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के आसपास सफाई कराने पर जोर दिया।

सभा में जिला पंचायत सदस्य श्री सुरेश सिंह ने जिला विभाजन पूर्व मनेंद्रगढ़ में संचालित लोक निर्माण विभाग, रोजगार पंजीयन कार्यालय सहित अन्य जिला कार्यालयों को शीघ्र बैकुंठपुर में प्रारंभ करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर शासन को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। वहीं, सदस्य श्रीमती सौभाग्यवती सिंह ने जमदुआरी घाट (राष्ट्रीय राजमार्ग) पर गिरे पेड़ों से हादसे की आशंका जताते हुए इन्हें हटाने की मांग की।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि पोड़ी क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में योजनाओं का हस्तांतरण लंबित है, जिसके कारण कार्य प्रभावित हुए हैं। शासन से अनुमति मिलते ही सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का पूरा लाभ मिलना प्रारंभ हो जाएगा।

बैठक में उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े, श्री राजेश साहू, श्रीमती सुषमा कोराम, श्रीमती स्नेहलता उदय सहित अन्य सदस्य एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close