
एनटीपीसी लारा में मनाया जा रहा है स्वच्छता ही सेवा ….सफाई के बाद किया गया डस्टबिन का वितरण और …
रायगढ़।
एनटीपीसी लारा द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2025 के अंतर्गत वृहद सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर दिनांक 23 सितम्बर 2025 को। स्थानीय नवापारा साप्ताहिक मार्केट की सफाई की गई साथ ही छपोरा बाजार की सफाई रवि शंकर, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) एवं केशब चन्द्र सिंघा राय, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) की अगुवाई में वृहद सफाई अभियान चलाया गया। सफाई के पश्चात डस्ट्बिन का वितरण किया गया।

केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार सफाई इकाई की चिन्हित कर ही लंबी अवधि तक सफाई को बरकरार रखने के लिए नियमित अंतराल पर उस इकाई की देख रेख करना है। यह अभियान 17 सितम्बर से 02 अक्तूबर 2025 तक मनाया जाएगा।

इस अभीयान की शुरुवात 17 सितंबर को शुरू किया गया है। इस अवसर पर केसीएस राय, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) द्वारा कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाया गया। साफ सफाई की महत्व को लोगों को आसानी से समझाने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन ग्रामों में किया गया है। ताकि स्तनीय लोग साफ सफाई की जरूरत को रोज़मर्रा की जीवन में अनुपालन करें। इस पखवाड़ा के अंतर्गत सफाई कर्मचारियों की स्वस्थ्य जांच भी किया गया है ताकि किसी भी बीमारी की पहचान कर उसकी उपचार कर लोग स्वस्थ रहे।




