
भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का विद्युत कार्यालय घेराव,राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन..
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया /राज्य की भाजपा सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ योजना के तहत 400 यूनिट की सीमा समाप्त किए जाने और बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया के द्वारा जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित विद्युत विभाग कार्यालय का घेराव किया गया।
राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली के रूप में प्रस्थान कर विद्युत कार्यालय पहुंचकर आमसभा का आयोजन किया,जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसजन और आम नागरिक उपस्थित रहे।

सभा में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार की यह नीति आमजन पर आर्थिक बोझ डालने वाली है। कांग्रेस सरकार के समय प्रदेश के 54 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना का लाभ मिलता था,जिससे प्रत्येक उपभोक्ता को राहत मिली थी। किंतु वर्तमान साय सरकार ने इस योजना को समाप्त कर दिया,जिसके कारण उपभोक्ताओं का बिजली बिल औसतन दुगुना हो गया है।
उन्होंने कहा कि कोयला,पानी और ज़मीन हमारे प्रदेश की है,फिर भी जनता को महंगी बिजली दी जा रही है — यह भाजपा सरकार की मुनाफा खोरी नीति का प्रमाण है।
कार्यक्रम के अंत में कांग्रेसजनों ने महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा,जिसमें 400 यूनिट सीमा की पुनः बहाली, बढ़े हुए दरों की वापसी,गरीब व मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने और मनमानी कटौती पर रोक लगाने की मांग की गई।

इस दौरान पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता,पूर्व जिला अध्यक्ष नजीर अजहर,पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला,संयुक्त महामंत्री वेदांती तिवारी,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल,महामंत्री बृजवासी तिवारी,वरिष्ठ कांग्रेसी मुख्तार अहमद,ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह,अनिल जायसवाल,बिहारी राजवाड़े,हेमसागर यादव,कृष्ण कुमार राजवाड़े,सुरेंद्र तिवारी,रामाधार टोप्पो,साहब अख्तर,रवि राजवाड़े,धीरज सिंह,संगीता राजवाड़े,संजोती मरकाम,चांदनी सोनी,रियाजउद्दीन,दीपक गुप्ता, अर्पित जायसवाल,राजीव गुप्ता,एस एन मोदी,मनीष सिंह,मोनू मांझी,अंकित गुप्ता,विपुल,संतोष गोयन,विजय चक्रधारी,रामसाय सोरी,फैजान ढेबर,राकेश जायसवाल,फ़रोग सिद्दीकी,वासिम खान, सुजीत सोनी,राजेश पैकरा,इंद्र देव पांडे,जानू वसीम,एजाज गुड्डू, आरिफ एवं अनेकों कांग्रेसजन भारी संख्या मौजूद रहे।




