
जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्यारे लाल साहू ने सौजन्य मुलाकात कर क्षेत्र के विकास के लिए सौफा आवेदन मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दी कोरिया के विकास कार्यों को जल्द मंजूरी की गारंटी…
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/ छत्तीसगढ़ प्रदेश के विकास को रफ्तार देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए,कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जनपद पंचायत बैकुंठपुर के उपाध्यक्ष प्यारेलाल साहू के द्वारा सौंपे गए विकास कार्यों के प्रस्तावों पर तत्काल कार्रवाई की है। इस सौजन्य मुलाकात के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है,क्योंकि मंत्री महोदय ने जल्द ही इन निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया है।
जनपद उपाध्यक्ष ने रखी क्षेत्र की मांगें
जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्यारेलाल साहू ने हाल ही में प्रदेश के कद्दावर मंत्री,श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात कर अपने क्षेत्र के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक निर्माण कार्यों की सूची सौंपी। उन्होंने मंत्री महोदय को इन कार्यों की महत्ता और क्षेत्रवासियों के लिए इनकी आवश्यकता से अवगत कराया। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्यार साहू ने विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर बजट में शामिल कर जल्द से जल्द स्वीकृति देने का आग्रह निवेदन किया।
मंत्री ने मौके पर ही दिए निर्देश
जनपद उपाध्यक्ष की मांगों पर गंभीरता और संवेदनशीलता दिखाते हुए,मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे इन सभी प्रस्तावित निर्माण कार्यों का प्राक्कलन (Estimate) तुरंत तैयार करें और उन्हें जल्द से जल्द बजट में भिजवाने की व्यवस्था करें, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्यारेलाल साहू ने बताया इतना ही नहीं,मंत्री महोदय ने जल्द ही इन कार्यों को स्वीकृति प्रदान करने का ठोस आश्वासन भी दिया है। मंत्री के इस त्वरित और सकारात्मक रुख से स्पष्ट है कि वे प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों के विकास के लिए कटिबद्ध हैं।

क्षेत्रवासियों ने जताया आभार
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के इस तत्काल और सकारात्मक सहयोग से कोरिया क्षेत्र के लोगों में विकास की एक नई उम्मीद जगी है। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्यारेलाल साहू ने इस सहयोग के लिए पूरे क्षेत्र वासियों की ओर से मंत्री महोदय के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है।
यह मुलाकात दर्शाती है कि प्रदेश सरकार जन प्रतिनिधियों के माध्यम से आ रही स्थानीय मांगों को गंभीरता से ले रही है और विकास कार्यों को बिना विलंब के प्राथमिकता दे रही है।
क्षेत्रवासी अब जल्द ही इन प्रस्तावित निर्माण कार्यों को धरातल पर उतरते देखने की उम्मीद कर रहे हैं।




