
एक्शन मोड में पूर्व विधायक गुलाब कमरों..रावण दहन को राजनीतिक रंग देने व FIR विवाद में पहुंचे थाने.. कहा डटा रहूंगा 4 दिन..
अनूप बड़ेरिया
सोनहत में इस वर्ष रावण दहन कार्यक्रम के दौरान राजनीतिक हस्तक्षेप और विवाद के हालात बन गए। जानकारी के अनुसार, नवयुवक दुर्गा पूजा समिति सोनहत द्वारा प्रशासन से विधिवत अनुमति लेकर पारंपरिक रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम में देर से पहुंचने से विधायक रेणुका सिंह नाराज हुई और दूसरे दिन सोनहत थाने पहुंचने और समिति के सदस्यों पर एफआईआर दर्ज कराने का दबाव बनाए जाने की खबर सामने आई।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने देर रात ही कोरिया के पुलिस अधीक्षक से फोन पर चर्चा की और आज सुबह गुलाब कमरों अपने सहयोगियों के साथ सोनहत थाना पहुंचे और थाना प्रभारी से पूरे मामले की जानकारी ली।

गुलाब कमरों ने तीखा बयान देते हुए कहा —
“भारतीय जनता पार्टी की सरकार में डराने-धमकाने की राजनीति की जा रही है। हमारे साथियों को भयभीत करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हमारे कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं। यदि दीदी अपने समर्थकों के लिए तीन घंटे थाने में बैठ सकती हैं, तो मैं भी अपने साथियों के लिए कई दिनों तक थाने में बैठ सकता हूं।
”स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रावण दहन कार्यक्रम हर वर्ष सामाजिक और धार्मिक रूप से सभी समुदायों की भागीदारी से संपन्न होता है। किंतु इस बार नेताओं के पोस्टर और बैनरों की भरमार के कारण आयोजन को राजनीतिक स्वरूप देने की कोशिश की गई, जिससे विवाद ने तूल पकड़ा।
कुल मिलाकर, रावण दहन जैसे सांस्कृतिक पर्व को राजनीतिक रंग देने और पुलिस कार्रवाई की मांग ने इस पूरे मामले को गरमा दिया है।




