
ज़रिता लैथफलांग ने कोरिया जिले से “वोट चोर, गद्दी छोड़ो” हस्ताक्षर अभियान का किया आगाज़
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश की सह प्रभारी सुश्री ज़रिता लैथफलांग ने आज कोरिया जिले से “वोट चोर,गद्दी छोड़ो” हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम सलका, सलबा एवं मनसुख में पहुँचकर आम जनता से संवाद किया और लोकतंत्र की रक्षा के लिए लोगों को जागरूक किया।

सुश्री लैथफलांग ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार चुनाव आयोग को अपना हथियार बनाकर जनता के मताधिकार पर हमला कर रही है। मतदाता सूची से लाखों आम लोगों के नाम जानबूझकर हटाए जा रहे हैं ताकि वोट की चोरी कर सत्ता में बने रहा जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस तरह की जनविरोधी साजिशों को कभी सफल नहीं होने देगी और सदैव जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता,पूर्व विधायक अंबिका सिंह देव,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल,महामंत्री बृजवासी तिवारी,ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, सत्य प्रकाश तिवारी,विकास श्रीवास्तव,धीरज सिंह,हुसैन खान, प्रभु दयाल इक्का,विनोद जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।




