
“कांग्रेस को भूमि न मिले इसलिए तहसीलदार कर रही है साजिश – जिला कांग्रेस कमेटी का आरोप”
अनूप बड़ेरिया
कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपकर तहसीलदार मनेन्द्रगढ़ श्रीमती श्रुति धुर्वे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के नेताओं का कहना है कि तहसीलदार जानबूझकर कांग्रेस कार्यालय हेतु भूमि आवंटन के प्रकरण को राजनीतिक द्वेष से प्रभावित होकर रोक रही हैं।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं कार्यालय प्रभारी सौरव मिश्रा ने बताया कि कांग्रेस कार्यालय हेतु भूमि आवंटन का आवेदन 10 अप्रैल 2025 को कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत किया गया था। सभी विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) समय पर प्राप्त हो गए थे और संबंधित रिपोर्टें भी जून माह तक तहसीलदार कार्यालय में जमा हो चुकी थीं। इसके बावजूद चार महीने तक प्रकरण को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया, और जब इस देरी की शिकायत कलेक्टर महोदय से की गई, तब तहसीलदार ने आनन-फानन में फाइल आगे बढ़ाने के नाम पर “नई राजस्व निरीक्षक रिपोर्ट” बनवाकर जोड़ दी, जिसकी जानकारी आज तक न तो आवेदक को दी गई है और न ही अभिलेखों में दर्ज है।

भरतपुर सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने कहा कि “यह साफ़ दिखाई देता है कि तहसीलदार भाजपा के इशारे पर कांग्रेस को भूमि आवंटन से वंचित रखने की साजिश रच रही हैं। अधिकारी की यह हरकत लोकतांत्रिक मर्यादाओं का खुला उल्लंघन है।”
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने मांग की कि पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कर तहसीलदार मनेन्द्रगढ़ के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाए और कांग्रेस कार्यालय के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाए।
जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तहसीलदार द्वारा किए जा रहे मनमानी की जानकारी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को दी जाएगी साथ ही पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर लोकतांत्रिक आंदोलन करने को बाध्य होंगे।




