
समाज सेवक एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल के द्वारा चाय और बिस्किट वितरण किया गया…
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ महापर्व खास तौर पर बिहार झारखंड पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है लेकिन छत्तीसगढ़ प्रदेश और खास कर कोरिया जिले बैकुंठपुर में सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के लिए भक्तों व्रतियों का उमंग उत्साह देखते ही बनता है l पहले दिन नहाए खाए की परंपरा के साथ इसके अगले दिन खरना पूजा होती है इसके बाद निर्जला व्रत की शुरुआत होती है l अगले शाम डूबते सूरज को अर्थ देने के साथ-साथ अंतिम दिन उगते सूरज को अर्थ देने का विधान हैl सूर्य देव को समर्पित छठी मैया का त्योहार 4 दिन तक मनाया जाता है इस समय सुख शांति समृद्धि की कामना की जाती हैl

बैकुंठपुर कोरिया जिले में स्थित जोड़ा तालाब राम मंदिर बाजार पारा तालाब,गढ़ेलपारा छठ घाट, खुटनपारा छठ घाट में काफी संख्या में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ छठ घाट में विशेष तरह साज सज्जा सहित लाइटिंग पानी के फुहारे गुब्बारे से सजावट की गईl
जोड़ा तालाब राम मंदिर बाजार पारा छठ घाट में पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए हर्ष वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज सेविका एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल के द्वारा चाय स्टाल लगाकर चाय और बिस्कुट का भी अपने हाथों से वितरण किय l इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता,दिनेश सोहन स्वामी,पूर्व एल्डरमैन सौरभ गुप्ता,जनक गुप्ता,दिनेश बड़ेरिया, लाल दास महंत कल्ला,दिनेश राजवाड़े,धांसू सहित अनेक लोग शामिल रहे l

देवरहा बाबा समिति के अध्यक्ष शैलेश शिवहरे के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए स्टॉल लगाकर काफी का वितरण किया गया और जयसवाल समाज के द्वारा चाय का वितरण किया गया एवं ब्राह्मण समाज के द्वारा फूल का वितरण किया गया l
खुटनपारा छठ घाट पर बहते झरने ने पढ़ाई शोभा और पार्षद अनिल खटीक के द्वारा आर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया,जो भक्तिमय गीतों के साथ छठ महोत्सव को सांस्कृतिक रंग प्रदान किया।

गढ़ेलपारा छठ घाट पर केले के पेड़ों और रोशनी से सजी गेज नदी दूसरी और गढ़ेलपारा छठ घाट पर गेज नदी के तट को बहुत अच्छे तरीके से सजाया गया l बहते जल में केले के पेड़ों को लगाकर प्राकृतिक और धार्मिक वातावरण तैयार किया गया l पूरे घाट परिसर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया थाl
खुटनपारा छठ घाट में श्रद्धालुओं के लिए पूर्व एल्डरमैन मोनू माझी के द्वारा चाय स्टाल लगाकर चाय वितरण किया गया l
बाजार पारा छठ घाट पर पहुंचे बैकुंठपुर विधायक भैया लाल राजवाड़े ने सभी को छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए छठी मैया एवं सूर्य देव सभी पर अपनी कृपया बनाए रखें सभी के जीवन में सुख एवं समृद्धि लाए l




